महाराष्ट्र के नागपुर से एक शख्स का बाइक पर महिला का शव बांधकर ले जाते हुए वीडियो वायरल है. घटना नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार पति-पत्नी रक्षाबंधन मनाने के लिए जा रहा था. तभी ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बेबस पति आंखों में आंसू लिए हाईवे पर आने-जाने वालों से मदद की विनती करता रहा. लेकिन कोई नहीं रुका. मजबूरन उसने शव को बाइक पर बांधा और अपने घर की ओर चल पड़ा.
पत्नी का शव ले जाने के लिए गाड़ी वालों से मदद मांगता रहा, कोई नहीं रुका, बाइक पर लादकर ले गया
रक्षाबंधन के दिन बाइक सवार पति-पत्नी नागपुर जिले के लोनारा से मध्यप्रदेश जा रहे थे. नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर देवलापार के पास कथित तौर पर एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक पर बैठी 35 साल की महिला ग्यार्शी की मौके पर ही मौत हो गई.
.webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मामला बीते शनिवार, 9 अगस्त का है. रक्षाबंधन के दिन बाइक सवार पति-पत्नी नागपुर जिले के लोनारा से मध्यप्रदेश जा रहे थे. नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर देवलापार के पास कथित तौर पर एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक पर बैठी 35 साल की महिला ग्यार्शी की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, बाइक चला रहे 36 साल के अमित यादव भी घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक वह भारी बारिश के बीच रास्ते पर आते-जाते वाहनों से मदद की गुहार लगाते रहे. लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. हारकर बेबस अमित ने पत्नी के शव को बाइक के पीछे बांधा और घर की ओर चल पड़ा. इस दौरान रास्ते पर जाते हुए लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया.
इंडिया टुडे से जुड़े योगेश वसंत पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक अमित यादव ने बताया,
मैं घर की ओर जा रहा था. जैसे ही भारी बारिश के बीच देवलापार पहुंचा, इसी दौरान एक ट्रक आया और टक्कर मार दी. मेरी बीवी अलग गिरी. मैं अलग गिरा. इसके बाद जब उसे उठाया. तब उसकी मौत हो चुकी थी. मुझे कुछ समझ में नहीं आया. ट्रक वाला भी टक्कर मारने के बाद भाग निकला. फिर अपनी बीवी को उठाया और बाइक पर बांधकर सीधा घर की ओर निकल पड़ा.
पीड़ित ने आगे बताया कि उसकी शादी को 15 साल हो गए हैं. उनकी एक बेटी है. अमित ने बताया कि हाईवे पुलिस ने उन्हें रोककर शव को कब्जे में ले लिया था. उसे पोस्टमार्टम के लिए नागपुर के मेयो अस्पताल भेज दिया गया है.
वीडियो: पटना एम्स की कर्मचारी के बच्चे कमरे में जिंदा जले, हत्या या हादसा?