आज के समय में ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाएं जब-तब सामने आती रहती हैं. तमाम जागरूकता और चेतावनियों के बावजूद लोग ठगों के जाल में फंस जाते हैं. ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है. यहां एक ठग ने अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क बनकर एक महिला से 16 लाख रुपये की ठगी कर ली. ठग ने महिला को शादी और अमेरिका में नई जिंदगी का वादा किया. और बाद में फर्जी वीजा के नाम पर लाखों रुपये लूट लिए.
शादी का वादा करके 'एलन मस्क' ने मुंबई की महिला के 16 लाख रुपये उड़ा दिए
Elon Musk नाम बताकर ठग ने महिला को शादी और अमेरिका में नई जिंदगी का वादा किया. ठग ने कहा कि वो उसे अपने साथ अमेरिका ले जाएगा. महिला उसके झांसे में आ गई और उसकी बातें मानने लगी.
.webp?width=360)

मुंबई की चेंबूर पुलिस के मुताबिक ठग ने महिला से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर संपर्क किया. इसके बाद उसने महिला को एक मैसेजिंग एप डाउनलोड करने को कहा. इस एप पर कई दिनों तक उनकी बातें हुईं. हिंदुस्तान टाइम्स (HT) की रिपोर्ट के मुताबिक ठग ने कुछ दिनों बाद महिला को प्रपोज किया और कहा कि वो उसे अपने साथ अमेरिका ले जाएगा. महिला ठग के झांसे में आ गई और उसकी बातें मानने लगी.
इसके बाद फ्रॉड 'मस्क' ने महिला से जेम्स नाम के एक व्यक्ति से संपर्क करने को कहा. फ्रॉड ने कहा कि जेम्स उसका वीजा दिलाने में मदद करेगा. इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाली महिला ने जेम्स से संपर्क किया, जिसने उसे बताया कि वीजा के लिए प्रोसेसिंग फीस लगेगी. उसने महिला से कई Amazon गिफ्ट कार्ड खरीदने और उनके कोड उसे भेजने को कहा. उसने दावा किया कि इससे वीजा का प्रोसेस काफी आसान हो जाएगा. ये पूरा खेल अक्टूबर 2025 से जनवरी 2026 तक चला. और इस दौरान महिला ने Amazon कार्ड्स के जरिए करीब 16 लाख 34 हजार रुपये खर्च कर दिए. इसके बाद पता चला कि कोई मस्क-वस्क नहीं, बल्कि उसके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है.
मामले पर जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने HT को बताया,
15 जनवरी को जेम्स ने उससे अमेरिका के टिकट के लिए करीब 2 लाख रुपये और देने को कहा. हालांकि, जब उसे दोनों (फर्जी मस्क और जेम्स) पर शक हुआ और तब उसने उनसे कहा कि वह अब और पैसे नहीं दे सकती, तो उन्होंने उससे कहा कि वह अमेरिका नहीं जा सकती. इसी बीच, 'मस्क' ने भी उससे चैट करना बंद कर दिया.
जब महिला ने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया, तो उन्होंने तुरंत उसे साइबर पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने को कहा. शिकायत दर्ज होने के बाद, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318 (धोखाधड़ी), 319 (पहचान बदलकर धोखाधड़ी) और 61 (आपराधिक साजिश) और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
वीडियो: ट्रंप के खास के पोस्ट का मस्क ने कर दिया फैक्ट चेक, हो गया झगड़ा











.webp?width=275)


.webp?width=275)

.webp?width=120)


.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)