'चेहरे पर पेट्रोल डाला, क्योंकि... ', बांग्लादेश में जिस हिंदू को आग लगाई गई, उसकी पत्नी ने सब बताया
Attacks on Hindus in Bangladesh: बांग्लादेशी हिंदू खोकोन दास की पत्नी अपने पति पर हुए बेरहम हमले के बारे में बताते-बताते रो पड़ीं. उनका कहना है कि उनके परिवार कि न तो किसी से दुश्मनी है और न ही कोई झगड़ा, फिर भी उनके पति को भीड़ ने निशाना बनाया.

बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थम नहीं रही है. 31 दिसंबर को उग्रवादियों की भीड़ ने एक और हिंदू शख्स खोकोन दास को पीटा और उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया. भीड़ ने उन्हें फिर आग के हवाले कर दिया. किसी तरह उन्होंने तालाब में कूदकर अपनी जान बचाई. अब वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं.
इस भयावह हमले से खोकोन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी पत्नी ने मीडिया को बताया कि उनके परिवार की न तो किसी से दुश्मनी है और न ही कोई झगड़ा. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनके पति पर इतनी बेरहमी से हमला क्यों किया गया. खोकोन की पत्नी ने NDTV से कहा,
पेट्रोल छिड़ककर लगाई आगहम हिंदू हैं. हम बस शांति से रहना चाहते हैं. हमलावर मुस्लिम थे और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. मैं सरकार से मदद की गुजारिश करती हूं.
यह बताते हुए खोकोन दास की पत्नी रो पड़ीं. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पति ने हमला करने वाले दो लोगों को पहचान लिया था, इसलिए उन्होंने उनके सिर और चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. एक स्थानीय निवासी के मुताबिक खोकोन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उन्हें ICU में शिफ्ट किया जा रहा है. उनकी आंखों की भी सर्जरी की गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि खोकोन दास बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 150 किलोमीटर दूर अपने गांव में दवा और मोबाइल बैंकिंग का बिजनेस करते थे. बुधवार, 31 दिसंबर की रात वह दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, तभी भीड़ ने उन पर हमला किया था.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश मेें एक और हिंदू शख्स पर हमला, जिंदा जलाने की कोशिश की
हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलेस्थानीय लोग उन्हें पहले पास के अस्पताल ले गए, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ढाका के एक बड़े अस्पताल में भेजने का फैसला किया. बताया गया है कि खोकोन दास के तीन बच्चे हैं. उनमें से एक ने NDTV को बताया कि उसके पिता के शरीर से बहुत खून बह गया है और उन्हें कम से कम छह यूनिट खून की जरूरत है.
बताते चलें कि बांग्लादेश में हिंदू शख्स पर हमले का यह पहला मामला नहीं है. बीते दिनों देश में फैली हिंसा के बाद से हिंदुओं पर हुए जानलेवा हमले का यह चौथा मामला है. खोकोन से पहले दीपू चंद्र दास, अमृत मोंडल और बजेंद्र बिश्वास नाम के व्यक्तियों पर इसी तरह के हमले हो चुके हैं और तीनों की जान भी चली गई है. भारत ने भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे लगातार हिंसक हमलों पर चिंता जताई है और वहां की अंतरिम सरकार से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है.
वीडियो: अमेरिकी मक्के को लेकर बांग्लादेश में बवाल, सुअर के मल की खाद से बना है अमेरिकी मक्का?

.webp?width=60)

