मुंबई के ‘छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ और ‘ताज महल पैलेस होटल’ को बम से उड़ाने की धमकी (Mumbai Bomb Threat) दी गई थी. मुंबई पुलिस को धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. इसमें लिखा गया था कि 2001 में हुए संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु (Afzal Guru) को दी गई फांसी अन्यायपूर्ण थी.
अफजल गुरु के नाम पर मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को दी धमकी, पर एक गलती कर दी!
Mumbai Bomb Threat: धमकी देने वाले ने ईमेल लिखने में एक गलती कर दी. उसने लिखा कि अफजल गुरु और सवाक्कू शंकर को फांसी देना अन्यायपूर्ण था. सवाक्कू की फांसी वाली बात गलत है.

ये मेल एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के आधिकारिक ईमेल ID पर भेजा गया. पुलिस ने दोनों जगहों की जांच की और उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. एयरपोर्ट पुलिस ने मेल को फर्जी बताया. भारतीय न्याय संहिता (BNS) के प्रावधानों के तहत, पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. मेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है. डिजिटल फुटप्रिंट्स के जरिए ये पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है कि इसे किस जगह से भेजा गया.
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं. एजेंसियों ने शहर के कई हिस्सों में मॉक ड्रिल की है.
धमकी देने वाले ने ईमेल लिखने में एक गलती कर दी. उसने लिखा कि अफजल गुरु और सवाक्कू शंकर को फांसी देना अन्यायपूर्ण था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सवाक्कू की फांसी वाली बात गलत है. वो 'डायरेक्टोरेट ऑफ विजिलेंस एंड एंटी करप्शन' में लोअर डिवीजन क्लर्क थे. उन्होंने कई मामलों भ्रष्टाचार उजागर करने के दावे किए. इसके कारण उनकी खूब चर्चा भी हुई.
फिलहाल वो अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं और सोशल वर्क करते हैं. हाल ही में उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. इसमें उन्होंने आरोप लगाए हैं कि सफाई कर्मचारियों (मैन्युअल स्कैवेंजर) के लिए लाई गई योजनाओं में गड़बड़ी की गई है. उन्होंने इस मामले में CBI जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें: बोलता अंग्रेजी, न सही से खा पा रहा और न... आतंकी तहव्वुर राणा ने जेल में मांगा इंग्लिश पाखाना
13 दिसंबर, 2001 को भारत के संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था. ‘जैश-ए-मोहम्मद’ का आतंकी अफजल गुरु इस हमले की साजिश में शामिल था. 9 फरवरी, 2013 को उसे फांसी दे दी गई थी.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, तो जैश के ठिकाने को भी धवस्त किया गया.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: तहव्वुर राणा के बाद डेविड हेडली के प्रत्यर्पण पर क्या सवाल उठे?