The Lallantop

ऊंची जाति की लड़की से शादी की, दलित दामाद को ससुरालवालों ने पीट-पीटकर मार डाला

Honor Killing: शादी परिवार ही नहीं बल्कि समाज को भी नागवार गुजरी. पंचायत ने बाथम पर अपनी जाति से बाहर शादी करने के लिए 51,000 रुपये का जुर्माना लगाया और गांव वालों को उसके परिवार का बहिष्कार करने का आदेश दिया था.

Advertisement
post-main-image
आरोपियों की तलाश में जुटी है मध्य प्रदेश पुलिस. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश में एक दलित व्यक्ति को दूसरी जाति की लड़की से शादी करना भारी पड़ गया. शख्स शादी के कुछ महीनों बाद गांव अपने माता-पिता से मिलने पहुंचा था. लेकिन कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया. हमला करने वाले पत्नी के मायकेवाले थे. वे, दोनों की शादी से खुश नहीं थे. उन्होंने जमाई की जमकर पिटाई की. छह दिन बाद, रविवार 25 अगस्त को अस्पताल में शख्स ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हमले का मुख्य आरोपी और लड़की का पिता फरार है. उसकी तलाश जारी है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जान गंवाने वाले शख्स का नाम प्रकाश बाथम है. उसने इसी साल जनवरी में शिवानी झा से उसके परिवार के विरोध के बावजूद शादी की थी. शादी के कुछ महीनों बाद 19 अगस्त को प्रकाश अपने माता-पिता से मिलने गांव लौट थे. तभी उन पर हमला हुआ. हमले में उनकी पत्नी के घरवाले शामिल थे. 

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि शिवानी के पिता द्वारका प्रसाद झा ने कथित तौर पर अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर प्रकाश पर हमले को अंजाम दिया. वे ओम प्रकाश के घर में घुस गए. उसे घसीटकर बाहर निकाला. लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की. इस दौरान शिवानी ने बीच-बचाव की कोशिश की. उसे भी काफी चोटें आई हैं.

Advertisement

हमले के बाद ओम प्रकाश छह दिनों तक ग्वालियर के एक प्राइवेट अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच जूझता रहा. लेकिन रविवार शाम को उसकी मौत हो गई. प्रकाश के जाने से उनकी घर में मातम पसर गया. उनकी मां ने सिसकते हुए कहा कि वह सिर्फ मुझसे मिलने आया था. वह हर दूसरे बेटे की तरह रक्षाबंधन घर पर ही मनाना चाहता था. उसने शिवानी की सहमति से ही कोर्ट मैरिज की थी. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के परिवार ने 2023 में प्रकाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. तब उसका पता लगा लिया गया था. लेकिन वह बालिग थी और अपने पति के साथ ही रहना चाहती थी. वे अगले कुछ सालों तक साथ रहे और रक्षाबंधन पर वापस लौटे, तभी प्रकाश पर हमला हुआ. जनवरी में कोर्ट मैरिज करने से पहले प्रकाश और शिवानी मध्य प्रदेश और यहां तक कि यूपी में भी अलग-अलग जगहों पर रहे. 

उनकी शादी शिवानी के परिवार ही नहीं बल्कि समाज को भी नागवार गुजरी. हरसी ग्राम पंचायत ने बाथम पर अपनी जाति से बाहर शादी करने के लिए 51,000 रुपये का जुर्माना लगाया और गांव वालों को उसके परिवार का बहिष्कार करने का आदेश दिया. 

Advertisement

बेलगड़ा के थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार ने बताया कि शिवानी के रिश्तेदारों समेत 12 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. पहले मारपीट का केस दर्ज किया था. प्रकाश की मौत के बाद हत्या का केस दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी द्वारका प्रसाद झा फरार है. उसकी तलाश जारी है.

वीडियो: ऑनर किलिंग के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने जो पोस्टर लगाया उससे करणी सेना भड़क जाएगी

Advertisement