मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले में कथित तौर तीन बच्चों की पिटाई की गई और उनसे जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे (Jai Shri Ram Slogans Boys) लगवाए गए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वो इसी घटना का है. वीडियो वायरल होने के बाद, स्थानीय पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है.
मध्य प्रदेश: मुस्लिम बच्चों को चप्पल से पीटा, 'जय श्री राम' के नारे लगवाए
MP Jai Shree Ram Slogans: वीडियो वायरल होने के बाद, स्थानीय पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया है. पुलिस ने भीड़ को शांत कराया है. साथ ही, कहा कि आरोपियों के ख़िलाफ़ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

स्थिति को कंट्रोल करने के लिए असिस्टेंट SP (ASP) राकेश खाखा समेत कई सीनियर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और भीड़ को शांत कराया है. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, ASP राकेश खाखा ने बताया कि वीडियो क़रीब डेढ़ महीने पुराना लग रहा है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, नाबालिग आरोपी और वीडियो बनाने वाले 14 साल के एक अन्य किशोर को हिरासत में ले लिया गया है. रतलाम के SP अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने वीडियो का तुरंत संज्ञान लिया है. अधिकारियोंं के मुताबिक़, फ़ुटेज के आधार पर दोनों नाबालिग आरोपियों के ख़िलाफ़ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
वीडिया में एक लड़का तीन बच्चों को चप्पल से पीटते, उनसे गाली-गलौज करते हुए और जबरन उन्हें ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने को मजबूर करते हुए दिखाई दे रहा है. साथ ही, वो तीनों बच्चों पर सिगरेट पीना सीखने का आरोप लगाता और उनके रिश्तेदारों के फ़ोन नंबर भी मांगता है. बताया गया कि काली शर्ट पहने पिटाई कर रहे लड़के की उम्र 16 साल है. जबकि जिन तीन बच्चों की पिटाई हो रही है, उनकी उम्र 6, 9 और 11 साल है.
चूंकि वीडियो में गालियां हैं और सभी बच्चे नाबालिग हैं, इसलिए लल्लनटॉप आपको वीडियो नहीं दिखा सकता.
इस दौरान, बार-बार थप्पड़ मारने के बाद, बच्चों में से एक ने दर्द से चिल्लाया और उसने ‘अल्लाह’ कहा. इतने में मार रहा नाबालिग आरोपी कहता है, ‘अल्लाह, तुमने क्या कहा.’ वीडियो के अनुसार, पिटाई जारी रही और लड़कों के ‘जय श्री राम’ बोलने के बाद ही रुकी.
हालांकि, पुलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की है. साथ ही, कहा कि IT सेल इसकी जांच कर रहा है. लल्लनटॉप भी फिलहाल वीडियो की पूरी तरह पुष्टि नहीं करता है.
आरोपियों ने क्या कहा?बताया गया कि जिन बच्चों की पिटाई हो रही है, वो मुस्लिम हैं. हालांकि, आरोपियों ने घटना के बारे में दिए गए बयान से इनकार किया है. नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ‘आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पीड़ित सिगरेट जलाने के लिए लाइटर मांग रहे थे और उन्होंने सबक सिखाने के लिए उन्हें थप्पड़ मारे. लेकिन उन्होंने बच्चों से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए नहीं कहा. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लड़कों में से एक ने खुद ही जय श्री राम का नारा लगाना शुरू कर दिया.’
वहीं, एक विक्टिम के चाचा का कहना है कि घटना के बाद से बच्चे अवसाद में हैं. लेकिन वो कुछ भी शेयर नहीं करते हैं. हमें वीडियो से इसके बारे में पता चला.
वीडियो: मुंबई: टाटा हॉस्पिटल के बाहर 'जय श्री राम' नहीं बोलने पर महिला के साथ क्या किया गया?