उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बहू की जिम जाने की आदत से परेशान होकर सास ने उसके साथ लूट करवा दी. घटना को अंजाम देने के लिए सास ने तीन लोगों को हायर किया था. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने पूरी वारदात का खुलासा किया.
बहू के जिम जाने से खिन्नाई सास, रास्ते में लूटने के लिए गुंडे भेज दिए, फिर...
लुटेरों ने उस ई-रिक्शा को फॉलो किया था जिस पर बैठकर पूजा जिम जा रही थी. SSP वर्मा ने बताया कि आरोपी अंकुर, वंश और वीर सिंह हरिद्वार और मंगलौर के रहने वाले हैं. लूटे गए जेवर बरामद कर लिए गए हैं. चौथे आरोपी रजत उर्फ रघु की तलाश की जा रही है.


मामला मुजफ्फनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र का है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरोपी सास रेखा अपनी बहू पूजा के वेस्टर्न कपड़े, जूलरी पहनने और जिम जाने की आदत से परेशान थी. वक्त के साथ यह नाराजगी इतनी बढ़ गई कि रेखा ने बहू के साथ लूट की प्लानिंग बना ली. इसके लिए रेखा ने अपने परिचित अंकुर उर्फ काशी से संपर्क किया और बहू की जूलरी छीनने का काम उसे सौंपा. अंकुर ने अपने दो साथी वंश और वीर सिंह को भी इस योजना में शामिल किया.
रविवार, 28 सितंबर को जब पूजा जिम जा रही थी, तभी आरोपियों ने रास्ते में उसके गहने लूट लिए. इनमें एक जोड़ी कुंडल, अंगूठियां, चैन और अन्य आभूषण शामिल हैं. पूजा ने पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटो के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: सास के शव पर रोते-रोते बेहोश हुई बहू, थोड़ी देर बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ हुआ
SSP मुजफ्फरनगर संजीव कुमार वर्मा ने बताया,
शुरुआत में सूचना मिली कि महिला के साथ लूट हुई है. जांच में यह पता चला कि मामला सास-बहू के विवाद से जुड़ा है. सास ने अपने परिचित को बहू की लोकेशन देकर उसे घटना को अंजाम देने के लिए कहा था.
पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने उस ई-रिक्शा को फॉलो किया था जिस पर बैठकर पूजा जिम जा रही थी. SSP वर्मा ने बताया कि आरोपी अंकुर, वंश और वीर सिंह हरिद्वार और मंगलौर के रहने वाले हैं. लूटे गए जेवर बरामद कर लिए गए हैं. चौथे आरोपी रजत उर्फ रघु की तलाश की जा रही है.
वीडियो: बहू के खिलाफ सास भी दर्ज करा सकती है घरेलू हिंसा का केस, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्या फैसला दिया?