सास के शव पर रोते-रोते बेहोश हुई बहू, थोड़ी देर बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ हुआ
Hamirpur Daughter-In-Law Death: स्थानीय लोगों का कहना है कि सास और बहू के बीच गहरा प्रेम था. और सास की मौत का गहरा सदमा बहू रमेशां कुमारी सहन नही कर पाईं. बाद में दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ ही किया गया.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक महिला और उसकी बहू का अंतिम संस्कार एक साथ ही किया गया. बताया जा रहा है कि बहू अपनी सास की मौत से बहुत दुखी थी. वो अपनी सास के शव से लिपटकर रो रही थी, तभी बेहोश हो गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की.
घटना भोरंज तहसील के जाहू गांव में बुधवार, 24 सितंबर को हुई. आजतक से जुड़े अशोक राणा के इनपुट के मुताबिक, 85 साल की दमोदरी की शाम 7 बजे मौत हो गई. वो बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चली रही थीं. दमोदरी की मौत के बाद उनकी बहू रमेशां कुमारी उनके शव से लिपटकर रोने लगीं. इसी दौरान वो बेहोश हो गईं.
परिवार वाले वहां मौजूद लोगों की मदद से रमेशां कुमारी को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सास और बहू की मौत एक घंटे के अंदर ही हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि सास और बहू के बीच गहरा प्रेम था. और सास की मौत का गहरा सदमा बहू रमेशां कुमारी सहन नही कर पाईं. बाद में दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ ही किया गया.
ये भी पढ़ें- गलत ट्रेन में चढ़ा युवक चलती गाड़ी से उतरा, उसी के नीचे आ गया, दर्दनाक मौत
बताया गया कि रमेशां कुमारी के पति कश्मीर सिंह खुद अक्सर बीमार रहते हैं, अब वो घर में अकेले हैं. क्योंकि उनके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने रमेशां कुमारी और और दमोदरी की एक साथ मौत होने पर गहरा दुख जताया है. वहीं, गांव के सरपंच ने पीड़ित परिवार से संवेदना जताते हुए दोनों मृतकों को श्रद्धांजलि दी है.
ये भी पढ़ें- कुत्ते के खरोंचने से अहमदाबाद में पुलिस इंस्पेक्टर की मौत कैसे हुई? ये चेतावनी सबके लिए
वीडियो: क्या Charlie Kirk की मौत ने ट्रंप और मस्क को एक कर दिया? Charlie के मेमोरियल पर क्या बातें हुईं?