The Lallantop

मुरादाबाद में युवक ने लड़की को पेचकस से 18 बार गोदा, किसी और से रिलेशनशिप का शक था

पूछताछ में आरोपी रफी ने बताया कि वह सायरा से ‘प्रेम’ करता था. लेकिन सायरा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसी दौरान बीते दिनों गांव के ही एक लड़के ने रफी की पिटाई की थी. आरोपी को शक था कि सायरा उस लड़के के साथ रिश्ते में है और उसी ने उसकी पिटाई करवाई है.

Advertisement
post-main-image
एकतरफा प्यार में युवक ने पेचकस से गोदकर एक लड़की की हत्या कर दी. (तस्वीर-X)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक युवक ने पेचकस से गोदकर लड़की की हत्या कर दी. मृतक लड़की जानवरों के लिए चारा लेने घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी. घर वालों ने उसकी खोजबीन की तो लड़की की डेडबॉडी गांव के बाहर एक खेत में मिली. दावा है कि उसके शरीर पर पेचकस से ‘18’ से ज्यादा वार के निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक युवती का नाम सायरा था. उसकी उम्र 20 साल थी. पुलिस जांच में पता चला कि सायरा के फोन में गांव के ही रफी की पांच मिस्ड कॉल आई हुई थीं. पूछे जाने पर सायरा के घरवालों ने बताया कि रफी काफी समय से सायरा को परेशान कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. थोड़ी सख्ती दिखाने पर ही उसने हत्या का आरोप कबूल कर लिया.

पूछताछ में रफी ने बताया कि वह सायरा से ‘प्रेम’ करता था. लेकिन सायरा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसी दौरान बीते दिनों गांव के ही एक लड़के ने रफी की पिटाई की थी. आरोपी को शक था कि सायरा उस लड़के के साथ रिश्ते में है और उसी ने उसकी पिटाई करवाई है. आरोपी ने बताया कि इसके बाद उसने सायरा का पीछा किया. उसने युवती को खेतों के पास देखा. मौका मिलते ही उसने युवती को पेचकस से 18 बार गोदकर मार डाला.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सायरा ने आरोपी से ‘जान की भीख’ मांगी थी. तब भी आरोपी ने उसे नहीं छोड़ा. पुलिस ने आगे बताया कि हत्या के बाद रफी घर गया. नहाया, कपड़े बदले और सो गया. उससे आगे और पूछताछ की जाएगी.

वीडियो: निर्भया के दोषियों को फांसी, जानिए ऐसे मामले, जिनमें फांसी के बाद नहीं मिली घरवालों को डेडबॉडी

Advertisement

Advertisement