एविएशन सेक्टर में मचे संकट के बीच हवाई यात्रियों को फ्लाइट टिकट की आसमान छूती कीमतों से जूझना पड़ा. केंद्र सरकार ने दखल दिया और फ्लाइट टिकट का मैक्सिमम प्राइस तय कर दिया. अगर किसी एयरलाइंस से इससे ज्यादा कीमत वसूली तो कार्रवाई होगी. कीमतों पर पाबंदी लागू होने के बावजूद क्या एयरलाइंस ने सरकार की बात मान ली? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.
सरकार ने फ्लाइट के रेट तो तय कर दिए, लेकिन एयरलाइन कंपनियों ने कितनी बात मानी?
Civial Aviation Ministry ने फ्लाइट की तय कीमत का उल्लंघन करने पर एयरलाइंस को कार्रवाई की चेतावनी दी है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)





















