The Lallantop

मिथुन मन्हास बने BCCI प्रेसिडेंट, निर्विरोध चुने गए

BCCI New Body Announced: मिथुन मन्हास के साथ राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष बने रहेंगे. देवजीत सैकिया को सचिव चुना गया. जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया ने संयुक्त सचिव की भूमिका में रहेंगे.

Advertisement
post-main-image
मिथुन मन्हास BCCI के नए प्रेसिडेंट बने हैं. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)

दिल्ली रणजी टीम के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास को आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. रविवार, 28 सितंबर को मुंबई में वार्षिक आम बैठक (AGM) के समापन के बाद ये फैसला लिया गया. मिथुन निर्विरोध चुने गए, और सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी के बाद इस पद पर चुने जाने वाले लगातार तीसरे क्रिकेटर बन गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

उनके साथ राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष (Vice-President) बने रहेंगे, जिनके पास क्रिकेट प्रशासन और स्ट्रैटजिक प्लानिंग दोनों में खासा अनुभव है. देवजीत सैकिया को सचिव (Secretary) चुना गया. जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया ने संयुक्त सचिव (Joint-Secretary) की भूमिका में रहेंगे.

वित्तीय प्रबंधन का कार्यभार कोषाध्यक्ष (Treasurer) ए रघुराम भट्ट संभालेंगे, वो ये सुनिश्चित करेंगे कि बोर्ड के संसाधनों का ‘कुशलतापूर्वक और पारदर्शी प्रबंधन’ हो. जयदेव शाह को एपेक्स काउंसिल का एकमात्र सदस्य चुनकर गवर्नेंस स्ट्रक्चर को और मजबूत किया गया है. उन्हें अहम पॉलिसी गाइडेंस देने का दायित्व सौंपा गया है. जयदेव पूर्व पदाधिकारी निरंजन शाह के बेटे हैं.

Advertisement

दो नए सदस्यों अरुण सिंह धूमल और एम खैरुल जमाल मजूमदार को गवर्निंग काउंसिल में शामिल किया गया है. जो भारतीय क्रिकेट में व्यापक पहलों की देखरेख करती है.

Mithun Manhas कौन हैं?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 45 साल के मिथुन मन्हास पहले जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ के क्रिकेट निदेशक रह चुके हैं. रविवार, 28 सितंबर को भारतीय क्रिकेट के प्रमुख फैसले लेने वालों की बैठक में चर्चा के बाद वो बिन्नी के उत्तराधिकारी के रूप में सबसे आगे उभरे. 12 अक्टूबर, 1979 को जम्मू-कश्मीर में जन्मे मिथुन मन्हास ने खुद को भारतीय घरेलू क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में स्थापित किया. हालांकि, उन्होंने कभी राष्ट्रीय टीम की जर्सी नहीं पहनी.

मिथुन मन्हास दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे हैं. वो कभी-कभी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते थे और जरूरत पड़ने पर विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते थे. कई सीनियर खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय मैचों में व्यस्त रहने के चलते मिथुन मन्हास अक्सर दिल्ली की कप्तानी करते थे और टीम को महत्वपूर्ण सीजन में मार्गदर्शन देते थे. 

Advertisement

मिथुन मन्हास दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन के संयोजक थे. इससे पहले IPL फ्रैंचाइजी गुजरात टाइटंस के सहयोगी स्टाफ भी रह चुके हैं. फिलहाल वह जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के प्रशासक हैं.

उन्होंने 18 साल के करियर में 157 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 9,714 रन बनाए हैं. 45 साल के मिथुन मन्हास ने आईपीएल में 2008 में डेब्यू किया था. उसके बाद से 2014 तक उन्होंने कुल 55 मुकाबले खेले थे, जिसमें मन्हास ने 514 रन बनाए थे. IPL में मन्हास दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: हारिस-फरहान की हरकतों पर BCCI ने उठाया बड़ा कदम, ICC ले सकता है कड़े फैसले

Advertisement