The Lallantop

“मनमानी नहीं चलेगी”, चीन को भारत की खरी खरी, एयरपोर्ट पर महिला को रोकने वाला मामला गरमाया

भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने नागरिकों को चीन की यात्रा करते समय या वहां से ट्रांजिट के समय उचित सावधानी बरतने की भी सलाह दी है. साथ ही भारतीय महिला को एयरपोर्ट पर रोके जाने की घटना पर चीन को स्पष्ट संदेश दिया है.

Advertisement
post-main-image
विदेश मंत्रालय ने चीन को अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करने की सलाह दी है. (Photo: ITG/File)

भारतीय विदेश मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश की एक महिला को चीन के एयरपोर्ट पर रोके जाने की घटना पर फिर से प्रतिक्रिया दी है. मंत्रालय ने चीन से आश्वासन की उम्मीद जताई है कि वह किसी भी भारतीय नागरिक को एयरपोर्ट्स पर निशाना नहीं बनाएगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोमवार, 8 दिसंबर को MEA की साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान यह बयान दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ब्रीफिंग में रणधीर जायसवाल से शंघाई एयरपोर्ट पर एक भारतीय नागरिक को रोके जाने से जुड़ा सवाल पूछा गया कि क्या वह चीन से गुजरने वाले भारतीयों को कोई गाइडेंस या सुझाव देना चाहेंगे. इस पर उन्होंने कहा,

हमें उम्मीद है कि चीनी अधिकारी यह आश्वासन देंगे कि चीनी एयरपोर्ट से गुजरने वाले भारतीय नागरिकों को जानबूझकर निशाना नहीं बनाया जाएगा. उन्हें मनमाने ढंग से हिरासत में नहीं लिया जाएगा या परेशान नहीं किया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के नियमों का चीन सम्मान करेगा.

Advertisement
चीन के दावों से नाखुश भारत

रणधीर जायसवाल ने आगे कहा कि विदेश मंत्रालय भारतीय नागरिकों को चीन की यात्रा करते समय या वहां से ट्रांजिट करते समय उचित सावधानी बरतने की सलाह देगा. द हिंदू ने मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत अरुणाचल प्रदेश पर चीन के बार-बार के दावों से खुश नहीं है. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को दिए गए बयान का मकसद चीन को अरुणाचल प्रदेश पर भारत की "मजबूत" स्थिति की याद दिलाना था.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में बुजुर्ग हिंदू दंपति की हत्या, आज़ादी की लड़ाई लड़ी थी, दोनों बेटे पुलिस में हैं

क्या है पूरा मामला?

इससे पहले 26 नवंबर को भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने चीन की कार्रवाई को मनमानी बताया था. विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है. और यह एक ऐसा सच है, जो अपने आप में स्पष्ट है. चीन इससे कितना भी इनकार कर ले, यह निर्विवाद सच्चाई नहीं बदलेगी. मालूम हो कि पूरा मामला 21 नवंबर को हुई एक घटना से जुड़ा है. अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली पेमा थोंगडोक ने 23 नवंबर को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्हें शंघाई एयरपोर्ट पर 18 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया था. उन्होंने बताया कि चीन ने उनके पासपोर्ट को वैध मानने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उनका जन्मस्थान अरुणाचल प्रदेश है, और इस पर चीन अपना दावा करता है.

Advertisement

वीडियो: राष्ट्रपति पुतिन ने बताया चीन में PM मोदी से कार में क्या बात हुई थी?

Advertisement