उत्तर प्रदेश के मथुरा से होटल मालिक और कर्मचारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. होटल मालिक और कर्मचारियों के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि होटल के मालिक ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को पीट दिया. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें श्रद्धालुओं को लाठी-डंडे से पीटा जा रहा है.
वृंदावन घूमने आए थे, होटल वाले ने ही लाठी-डंडों से पीट दिया
घूमने-फिरने के बाद जब परिवार ने होटल से चेकआउट किया तो उसी दौरान पैसों को लेकर कुछ विवाद हो गया. विवाद शांत होने की बजाए और बढ़ता गया. इसी दौरान होटल मालिक ने परिवार को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया.


ये पूरा मामला मथुरा के वृंदावन कोतवाली स्थित केशव धाम चौकी के पास का है. इसी इलाके में एक सौ फुटा पुल है जहां एक होटल है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक इस होटल में मुंबई से एक परिवार आकर रुका था. ये परिवार वृंदावन घूमने आया था. घूमने-फिरने के बाद जब परिवार ने होटल से चेकआउट किया तो उसी दौरान पैसों को लेकर कुछ विवाद हो गया. विवाद शांत होने की बजाए और बढ़ता गया. इसी दौरान होटल मालिक ने परिवार को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. मालिक को पीटते हुए देख होटल के बाकी स्टाफ ने भी लोगों को पीटना शुरू कर दिया.
इस मारपीट के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने फोन में इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल होने लगा. वीडियो में दिख रहा है कि एक परिवार होटल के रिसेप्शन पर बैठे एक आदमी से कुछ बात कर रहा है. जल्द ही ये बातचीत बहस में बदल जाती है. इसके बाद वीडियो में दिखता है कि एक सदस्य को पहले कुछ लोग हाथों से पीट रहे हैं. इस दौरान वो उसे जमीन पर भी गिरा देते हैं. इसके बाद वही रिसेप्शन वाला शख्स जो होटल मालिक भी है, वो डंडा निकाल कर एक पुरूष को मारने लगता है. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कुछ महिलाएं बीच-बचाव करने की कोशिश करती हैं, लेकिन होटल वाले किसी के रोके नहीं रुकते.
इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि वृंदावन इलाके में एक होटल के कर्मचारियों और होटल मालिक द्वारा श्रद्धालुओं को पीटने का वीडियो सामने आया है. वीडियो के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है.
वीडियो: बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर कैंडिडेट्स ने क्या मांगा जो सरकार ने लाठी चलवा दी?




















