The Lallantop

मथुरा में JCB खुदाई में ढह गए 6 मकान, दो बच्चियों समेत 3 की मौत

Mathura 6 Houses Collapse: जो 6 मकान ढहे हैं, वो मिट्‌टी के टीले पर बने हुए थे. आशंका है कि इसी के चलते आस-पास के आवासीय ढांचों की नींवें अस्थिर हो गईं. अधिकारियों ने और क्या बताया?

Advertisement
post-main-image
JCB से खुदाई चल रही थी, तभी ये घटना घटी. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले में रविवार, 15 जून की दोपहर को JCB खुदाई के दौरान कम से कम छह मकान ढह गए. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 4 अन्य लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, क़रीब 7-8 लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है.

Advertisement

मृतकों की पहचान 35 साल के तोताराम, और अन्य दो बच्चियों काजल और यशोदा के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र के मसानी इलाक़े के पास हुई. ये घटना वहां चल रही खुदाई के दौरान घटी.

Advertisement

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, जो 6 मकान ढहे हैं, वो मिट्‌टी के टीले पर बने हुए थे. आशंका है कि इसी के चलते आस-पास के आवासीय ढांचों की नींवें अस्थिर हो गईं. ऐसे में अचानक मिट्टी धसक गई, जिससे धीरे-धीरे सभी मकान मलबे में तब्दील हो गए.

अधिकारियों का कहना है कि बचाव और राहत कार्य जारी है. स्थानीय प्रशासन, अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं. मलबे को हटाने और फंसे हुए लोगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. मथुरा के डीएम सीपी सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए ANI को बताया,

माननीय मुख्यमंत्री जी ने इसका संज्ञान लिया है. जितने भी लोग घायल हैं, उनका इलाज कराया जाएगा. वहीं, जिनकी मौत हो गई है, उनकी मदद की जाएगी.

Advertisement

वहीं, सीएमओ डॉ. संजीव यादव ने बताया,

मलबे से 3 लोगों को बचाकर जिला अस्पताल भेजा गया. इनमें से एक तोताराम (35) और बाकी दो बच्चे काजल और यशोदा हैं. अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 7-8 एंबुलेंस और कई अन्य टीमें मौक़े पर भेजी गई हैं.

इससे पहले, मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गोविंद नगर थाना क्षेत्र के मसानी इलाक़े की घटना है. यहां इमारतें कच्ची सड़क पर मौजूद थीं. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, अधिकारी तुरंत मौक़े पर पहुंचे हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में लगी हुई हैं.

फिलहाल मलबा साफ किया जा रहा है. नगर निगम की टीम JCB के साथ मौक़े पर मौजूद है. जांच जारी है.

वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: जिन घरों पर मोर्टार गिरे, वहां लल्लनटॉप को क्या दिखा?

Advertisement