इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट उड़ने के महज चंद मिनट पहले एक यात्री ने विमान के इमरजेंसी गेट खोल दिया. इससे विमान समेत पूरे एयरपोर्ट में हंगामा मच गया. ये फ्लाइट राजस्थान के जोधपुर से बेंगलुरु जा रही थी. विमान टेक ऑफ के लिए बिल्कुल तैयार था. तभी पैसेंजर ने आपातकालीन दरवाजा (Man Opens IndiGo Emergency Exit) खोल दिया. हालांकि उसने बताया कि ऐसा गलती से हुआ है. लेकिन इस घटना के बाद उसे फ्लाइट से उतार कर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) को सौंप दिया गया.
इंडिगो का विमान टेक ऑफ करने ही वाला था, ऐन मौके पर पैसेंजर ने इमरजेंसी गेट खोल दिया
28 जनवरी की सुबह जोधपुर से इंडिगो की फ्लाइट बेंगलुरु जा रही थी. सभी यात्री भी फ्लाइट में चढ़ गए थे. उड़ान सुबह 10:10 बजे के लिए शेड्यूल थी. लेकिन ऐन वक्त पर एक पैसेंजर ने आपातकालीन निकास का गेट खोल दिया.
.webp?width=360)
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 जनवरी की सुबह जोधपुर से इंडिगो की फ्लाइट बेंगलुरु जा रही थी. सभी यात्री भी फ्लाइट में चढ़ गए थे. उड़ान सुबह 10:10 बजे के लिए शेड्यूल थी. लेकिन ऐन वक्त पर एक पैसेंजर ने आपातकालीन निकास का गेट खोल दिया. इसके बाद पायलटों और कैबिन क्रू ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल शुरू किया. इमरजेंसी एग्जिट खुलने के बाद पायलट को सीधा मैसेज भेजा गया. इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने यात्री सिराज को विमान से उतार दिया. उसे गिरफ्तार कर CISF को सौंप दिया गया.
पैसेंजर का नाम सिराज किदवई है. वो एक्सिस बैंक में काम करता है. उसका दावा है कि उसने गलती से फ्लैप खोल दिया था. NDTV ने इंडिगो के हवाले से बताया,
“आज जोधपुर से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट 6E 6033 में उड़ान भरने से पहले सुरक्षा ब्रीफिंग हो रही थी. इस दौरान एक यात्री ने आपातकालीन निकास फ्लैप खोल दिया था. क्रू मेंबर ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया. और पैसेंजर को फ्लाइट से उतारकर लॉ इन्फोर्समेंट ऑफिशियल को जांच के लिए सौंप दिया गया.”
जोधपुर के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में CISF ने यात्री से पूछताछ की. बताया गया कि इस घटना के कारण उड़ान भरने में 20 मिनट की देरी हुई.
वीडियो: रनवे के पास बिठाकर खाना खिलाया था, इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट पर भारी जुर्माना लग गया