The Lallantop

जिस Engine oil का इस्तेमाल आप अपनी गाड़ी में करते हैं, उसी से अपना पेट भरता है ये शख्स

एक शख्स काले रंग का कपड़ा पहनकर, सिर पर एक पोटली लिए शहर भर में घूम रहा है. हाथ में एक बोतल है जिसमें काले रंग का Engine oil है. नाम है oil kumar.

Advertisement
post-main-image
कर्नाटक में इंजन ऑयल पीने वाला ऑयल कुमार

भारत के दक्षिण में एक राज्य है कर्नाटक. इस राज्य में एक शहर है शिवमोग्गा जहां लाखों लोग रहते हैं. सबके अपने नाम हैं और सबके अपने काम. लेकिन एक व्यक्ति इस शहर में ऐसा है जिसे लोग बड़ी हैरानी से देखते है. कुछ लोग तो ठहरकर भी देखते हैं मगर समझ नहीं पाते. दरअसल ये व्यक्ति अपने आप में ही अनोखा है. लेकिन हम इसे अनोखा क्यों कह रहे हैं? पहले तो आप इस आदमी का नाम जानकार ही हंस पड़ेंगे. इस शख्स का नाम है ऑयल कुमार (oil kumar) और ये सिर्फ engine oil पीकर ज़िंदा रहता है. सही पढ़ा है आपने, वही ऑयल जो आप अपने कार, बाइक और बाकी गाड़ियों में इस्तेमाल करते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
engine oil kumar
कर्नाटक के शिवमोग्गा का ऑयल कुमार.

लेकिन ये मुमकिन कैसे है? लोग भी यही सवाल पूछ रहे हैं. जहां हर किसी को अपना शरीर चलाने के लिए खाना और पानी की ज़रुरत होती है. वहां ये ऑयल कुमार सिर्फ ऑयल और चाय पीकर ज़िंदा रहता है. एक मानव शरीर को सुचारु रूप से चलाने के लिए लिए तीन वक़्त का खाना ज़रूरी है. जिसमें कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स और तमाम नुट्रिएंट्स शामिल हों. लेकिन ये व्यक्ति केवल इंजन आयल पर ही ज़िंदा है जबकि मानव शरीर के लिए इंजन ऑयल हानीकारक है. अगर हम और आप इसका सेवन करें तो हमारी जान भी जा सकती है.  

इंटरनेट पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स है जिसका नाम ऑयल कुमार बताया जा रहा है. इसकी उम्र 33 साल है. इसकी दिनचर्या वीडियो में साफ़ नज़र आती है. काले रंग का कपडा पहनकर, सिर पर एक पोटली लिए शहर भर में घूमता है. हाथ में एक बोतल है जिसमें काले रंग का इंजन ऑयल है. ऑयल कुमार का मानना है कि उसके पास ये शक्ति ईश्वर से आई है. वो भगवन अयप्पा को अपने इस शक्ति का श्रोत बताता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- आखिरी ओवर में टीम को दिलाई जीत, अंतिम बॉल फेंकते ही मैदान पर गिरा बॉलर, मौत हो गई

इस चमत्कार को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं. डॉक्टर ये सोच के हैरान हैं कि रोज़ तकरीबन 7-8 लीटर तेल पीने के बावजूद वो ज़िंदा है और स्वस्थ भी. ये सिर्फ कर्नाटक नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए शोध का विषय है. क्या सच मुच आस्था में इतनी ताक़त होती है? 

वीडियो: कर्नाटक के जंगल में गुफा में रह रही थी रूसी महिला, वीजा खत्म हुए 8 साल हो गए

Advertisement

Advertisement