आखिरी ओवर में टीम को दिलाई जीत, अंतिम बॉल फेंकते ही मैदान पर गिरा बॉलर, मौत हो गई
बाएं हाथ के गेंदबाज अहमर खान आखिरी ओवर डालने आए. उन्होंने सधी हुई गेंदबाजी से अपनी टीम को 11 रन से जीत दिला दी. हालांकि, जैसे ही उन्होंने आखिरी गेंद फेंकी, उनकी तबीयत खराब होने लगी. वह अचानक से मैदान पर गिर पड़े.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में क्रिकेट के मैदान पर जीत की खुशी अचानक मातम में बदल गई. गेंदबाज ने रोमांचक आखिरी ओवर डाला. अपनी टीम को जीत दिलाई. लेकिन टीम जीत की खुशी मनाती, उससे पहले ही गेंदबाज की अचानक बीच मैदान पर मौत हो गई. इस घटना से क्रिकेट देखने आए फैन्स के साथ-साथ स्थानीय लोग भी स्तब्ध रह गए.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक घटना मुरादाबाद के बिलारी ब्लॉक की है. यहां के शुगर मिल मैदान में यूपी वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टूर्नामेंट आयोजित किया गया था. रविवार को यहां मुरादाबाद और संभल की टीमों के बीच मैच चल रहा था. मुरादाबाद की टीम ने पहले बैटिंग की. इसके बाद संभल की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. आखिरी ओवर में उन्हें 14 रन चाहिए थे.
अचानक बिगड़ी खिलाड़ी की तबीयतइसके बाद बाएं हाथ के गेंदबाज अहमर खान मुरादाबाद की ओर से आखिरी ओवर डालने आए. उन्होंने सधी हुई गेंदबाजी से अपनी टीम को 11 रन से जीत दिला दी. हालांकि, जैसे ही उन्होंने आखिरी गेंद फेंकी, उनकी तबीयत खराब होने लगी. वह अचानक से मैदान पर गिर पड़े. साथी खिलाड़ियों ने उन्हें संभाला. मैदान पर कुछ डॉक्टर भी मौजूद थे. उन्होंने अहमर को CPR देने की कोशिश की. इससे कुछ देर तक वह हलचल करते रहे, लेकिन फिर शांत हो गए.
आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि उनकी मौत हो चुकी है. इस घटना से हर कोई हैरान रह गया. साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ टूर्नामेंट के आयोजकों ने अहमर की मौत पर गहरा शोक जताया है. बताया गया है कि अहमर खान मुरादाबाद की स्थानीय टीम के अनुभवी गेंदबाज थे. वह कई वर्षों से वेटरन्स क्रिकेट में सक्रिय थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक दवा कंपनी में एमआर थे.
पहले भी हो चुकी हैं मैदान पर मौतेंबता दें कि क्रिकेट के मैदान पर होने वाली यह पहली मौत नहीं है. पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, जब बीच मैदान पर ही किसी खिलाड़ी ने अपनी जान गंवा दी है. यह बताता है कि जिसे हम केवल एक खेल समझते हैं, वह भी कितना खतरनाक औऱ जानलेवा हो सकता है. कई खिलाड़ियों को खेल के दौरान ऐसी गंभीर चोटें लगीं हैं, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं कुछ खिलाड़ियों को बीच मैदान पर ही हार्ट अटैक आ चुका है.
2014 में आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत ने तो पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था. बैटिंग करते समय एक बाउंसर बॉल उन्हें हेलमेट के नीचे गर्दन पर लगी थी. इसके बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ और तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई थी. इसी तरह पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम राजा की 2006 में क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से बीच मैदान पर ही मौत हो गई थी. उस वक्त पाकिस्तान इंग्लैंड के साथ 50 ओवर का मैच खेल रही थी.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात, कई यात्री घायल
भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा की भी 1998 में ढाका क्लब क्रिकेट मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी. उस वक्त वह शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे और हेलमेट नहीं पहना था. एक अन्य घटना में 1993 में इंग्लैंड के क्रिकेटर इयान फोली को मैच खेलते समय आंख के नीचे गेंद लग गई थी. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इसके अलावा पाकिस्तान के अब्दुल अजीज, दक्षिण अफ्रीका के डैरेन रैंडल, नामिबिया के रेमंड वॉन शूर समेत और भी कई क्रिकेटर ऐसे रहे हैं, जिन्होंने मैदान के बीच में अपनी जान गंवाई है.
वीडियो: बैठकी: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चल रहा था आईपीएल मैच, स्टेडियम में हुए ब्लैकआउट पर क्रिकेटर शशांक सिंह ने क्या बताया?