The Lallantop

पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी का AI से बनाया आपत्तिजनक वीडियो, आरोपी यूपी से अरेस्ट

रायबरेली पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी और जॉर्जिया मेलोनी का आपत्तिजनक फेक वीडियो बनाने और उसे इंटरनेट पर शेयर करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स ने AI की मदद से फेक वीडियो बनाया था. भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई.

Advertisement
post-main-image
युवक ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी का फेक वीडियो शेयर किया था. (Photo: File/ITG)

रायबरेली के एक युवक ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का आपत्तिजनक वीडियो बनाया था. युवक ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार आरोपी दुर्गेश कुमार रायबरेली के बदरावां थाना क्षेत्र के बनावा गांव का रहने वाला है. उसने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की फेक वीडियो शेयर किया था. इस पर भाजपा कार्यकर्ता हरिओम चतुर्वेदी ने आपत्ति जताते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर किया था.

आरोपी गिरफ्तार

शिकायत मिलने पर बछरावां पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. कार्रवाई होने के बाद शिकायकर्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बछरावां पुलिस ने दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया है. सभी से निवेदन है कि किसी नेता का विरोध करना चाहते हैं तो लोकतांत्रिक तरीके से इसे दर्ज कराएं. अपमानजनक पोस्ट करके किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं.

Advertisement

क्या है डीपफेक?

बता दें कि डीपफेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनी ऐसी वीडियो, ऑडियो या तस्वीरें होती हैं, जो किसी व्यक्ति के चेहरे, आवाज़ या हाव-भाव की नकल करती हैं. वे इतनी सटीक होती हैं कि असली लगने लगती हैं और पता लगाना मुश्किल होता है कि यह फेक है या नहीं, जबकि वे पूरी तरह से झूठी या छेड़छाड़ की हुई होती हैं.

यह भी पढ़ें- ज्यादा पैसों का लालच, एजेंट का धोखा...15 भारतीय यूक्रेन-रूस युद्ध वाले इलाके में फंसे

Advertisement
पीएम मोदी भी जता चुके हैं चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह की डीपफेक तकनीकों के खतरे के बारे में खुद आगाह कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि एआई की ताकत से वीडियो बनाया जा सकता है, लेकिन यह एक चिंता का भी विषय है. हमारे विविधता वाले समाज में छोटी-छोटी बातों पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच जाती है तो वहां यह संकट पैदा कर सकता है.

वीडियो: सचिन तेंदुलकर भी डीपफेक स्कैम के शिकार वायरल वीडिया पर क्या कहा?

Advertisement