महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (शिंदे गुट) के एक नेता ने अपने बेटे की तलाश के लिए चार्टेड प्लेन (Chartered Plane) रुकवा दी. नेताजी का नाम है. तानाजी सांवत. उनको खबर मिली की उनके बेटे का अपहरण हो गया है. और वो एक प्राइवेट प्लेन से बैंकॉक जा रहा है. नेताजी ने अपना जोर दिखाया. मुख्यमंत्री से लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री तक को लूप में लिया. और आधे रास्ते से ही फ्लाइट की वापसी करा दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लेन की बुकिंग 78 लाख रुपये में की गई थी.
बैंकॉक जा रहा था महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री का बेटा, पापा ने आधे रास्ते से प्लेन वापस बुलवा लिया
Maharashtra में शिवसेना शिंदे गुट के एक नेता पुत्र की तलाश में पूरा सरकारी अमला जुट गया. इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. Sanjay Raut और Supriya Sule ने सरकार पर सत्ता के खुलेआम दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 फरवरी को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना MLC तानाजी सांवत के छोटे बेटे ऋषिराज सावंत अपने दो दोस्तों के साथ चार्टर्ड प्लेन से बैंकॉक रवाना हुए. इसके कुछ ही मिनटों के बाद पुणे सिटी पुलिस ने JSPM नरहे टेक्निकल कैंपस के एक कर्मचारी की शिकायत के आधार पर किडनैपिंग की FIR दर्ज की. यह संस्था सावंत परिवार द्वारा संचालित जयवंत शिक्षण प्रसारक मंडल ट्रस्ट का हिस्सा है.
पुणे के सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में कर्मचारी ने दावा किया कि संस्थान के डायरेक्टर ऋषिराज को कथित तौर पर एक स्विफ्ट कार में किडनैप कर लिया गया है. मामले को तुरंत ही क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. FIR कराने के साथ ही सावंत परिवार ने कथित तौर पर स्टेट मशीनरी से संपर्क किया. जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री समेत मुंबई के दूसरे सीनियर लीडर शामिल थे. साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय से भी संपर्क किया.
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि ऋषिराज और उसके दो दोस्त बैंकॉक जाने के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट में सवार हुए हैं. साथ ही ये भी पता चला कि ऋषिराज ने एक दिन पहले नोएडा के चार्टर्ड फ्लाइट ऑपरेटर से 78 लाख रुपये में फ्लाइट बुक की थी. किडनैपिंग का मामला दर्ज होने के एक घंटे से भी कम समय में सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. और बताया कि उनके बेटे का पता लगा लिया गया है.
चार्टर्ड फ्लाइट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से लगातार मैसेज आने लगे. जिसके चलते फ्लाइट को रास्ते से लौटा दिया गया, जब वह चेन्नई और अंडमान के बीच कहीं थी. रात को 8 बजकर 45 मिनट पर प्लेन पुणे में लैंड हुआ. ऋषिराज और उसके दोस्तों को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी.
पुणे लौटकर ऋषिराज ने पुलिस को बताया कि उसने एक बिजनेस ट्रिप के लिए फ्लाइट बुक की थी. और इसकी जानकारी अपने परिवार को नहीं दी थी. क्योंकि उसे डर था कि उसके परिवार से इस ट्रिप की अनुमति नहीं मिलेगी क्योंकि एक हफ्ते पहले ही वो दुबई गया था.
पुणे पुलिस के सूत्रों ने बताया कि नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने उन्हें नागरिक उड्डयन विभाग से संपर्क करने में मदद की थी. जिसने थाई अधिकारियों से संपर्क कर प्लेन को वापस कराया.
इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा,
पूरी व्यवस्था का दुरुपयोग किया गया है. क्योंकि एक राजनेता का बेटा गुस्से में बैंकॉक चला गया. यह सत्ता का खुला दुरुपयोग है. इस मामले में सावंत और मोहोल दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं NCP नेता और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा,
बीड के सरपंच हत्याकांड के एक आरोपी का दो महीने बाद भी पता नहीं चल पाया है. और यहां एक पूर्व मंत्री के बेटे को लाने के लिए पूरी व्यवस्था बदल दी गई.
शिवसेना नेता तानाजी सावंत ने सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों से इनकार किया है. साथ ही उन्होंने अपने परिवार में किसी विवाद को भी नकारा है. उन्होंने दावा किया कि सत्ता का कोई दुरुपयोग नहीं हुआ है. इसे माता-पिता के दृष्टिकोण से देखना चाहिए. उनका बेटा किसी को बताए बिना चला गया इसलिए उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.
तानाजी सावंत ने इस मामले में हस्तक्षेप के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार और मुरलीधर मोहोल को धन्यवाद दिया है.
वीडियो: सोशल लिस्ट : महाराष्ट्र साइबर सेल की रणवीर अलाहाबादिया विवाद में एंट्री, फंसे समय रैना?