AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के सोलापुर की एक रैली में कहा कि उनका ख्वाब है कि एक दिन ऐसा आएगा जब हिजाब पहनने वाली एक बेटी देश की प्रधानमंत्री बनेगी. उनके इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने जवाब दिया है कि देश के संविधान के हिसाब से देश का राष्ट्रपति कोई भी बन सकता है लेकिन उनका मानना है कि देश का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिंदू ही रहेगा. अब इन दोनों के बयानों पर बहस छिड़ गई है.
ओवैसी बोले, 'एक दिन हिजाब वाली बेटी पीएम बनेगी', हिमंता बिस्वा सरमा का जवाब आ गया
शनिवार, 10 जनवरी को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र के सोलापुर में एक चुनावी रैली में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के संविधान की तुलना भारत के संविधान से की.


दरअसल, शनिवार 10 जनवरी को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र के सोलापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के संविधान की तुलना भारतीय संविधान से की और कहा कि पाकिस्तान का संविधान हर धर्म के लोगों को समान अवसर नहीं देता है. उनके संविधान में लिखा है कि केवल एक ही धर्म का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है.
ओवैसी ने अपने संबोधन में आगे कहा, ‘लेकिन डॉ.भीमराव अंबेडकर का संविधान ऐसा नहीं है. उनका संविधान देश के प्रत्येक नागरिक को सभी बड़े संवैधानिक पदों पर बैठने का समान अधिकार देता है. देश का हर नागरिक प्रधानमंत्री से लेकर, मुख्यमंत्री और मेयर के साथ तमाम बड़े पदों पर बैठ सकता है.’ उन्होंने कहा,
मेरा ख़्वाब है कि एक दिन आएगा इस देश में जब हिजाब पहनने वाली एक बेटी देश की प्रधानमंत्री बनेगी.
ओवैसी का यह बयान सामने आने के बाद बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस पर जवाब दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,
भारतीय संविधान के मुताबिक कोई भी देश का राष्ट्रपति बन सकता है. इसमें कोई रोक नहीं है लेकिन भारत एक हिंदू राष्ट्र और सभ्यता है. और हम ऐसा मानते हैं कि देश का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिंदू व्यक्ति ही रहेगा.
बता दें कि ओवैसी के इस बयान को बिहार में हुए ‘हिजाब विवाद’ से जोड़कर देखा जा रहा है. जहां पटना में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींच दिया था.
वीडियो: तमीम इकबाल पर क्यों भड़के बीसीबी अधिकारी?















.webp?width=120)



