The Lallantop

महाकुंभ का अंतिम दिन आज, प्रयागराज से आईं 'आस्था के महासंगम' की ये तस्वीरें देख लीजिए

Mahakumbh Mela: प्रयागराज में कुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी. तब से लेकर अब तक करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया है.

Advertisement
post-main-image
महाकुंभ के आखिरी दिन स्नान के लिए लोगों की भीड़. (तस्वीर: PTI)

महाकुंभ मेला (Mahakumbh Mela) अपने आखिरी दिन में पहुंच गया है. 13 जनवरी को शुरू हुआ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम, आज यानी 26 फरवरी को समाप्त हो रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक आखिरी दिन लगभग एक करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई है. जबकि शुरू से लेकर अब तक करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया है.

Advertisement

आखिरी दिन मेले से कुछ शानदार तस्वीरें सामने आई हैं. आप भी जरा नजर डालिए-

Rituals at Kumbh
स्नान के बाद जल चढ़ाते साधु. (तस्वीर: PTI)
संगम घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़

संगम घाट को गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का संगम स्थान कहते हैं. इसके आकार के कारण इसे 'संगम नोज' का नाम दिया गया है. स्नान के लिए सभी घाटों में सबसे ज्यादा अहमियत इसी घाट को दी जाती है.

Advertisement
Mahakumbh
शिवरात्रि के अवसर पर संगम घाट पर जमा हुए श्रद्धालु. (तस्वीर: PTI)
कुंभ और नाव
Sangam Nose Kumbh
घाटों पर ठहरे नाव. (तस्वीर: PTI)
संगम और स्नान
Devotees at Sangam Ghat
संगम घाट पर स्नान का एक दृश्य. (तस्वीर: PTI)
कुंभ में पेंटिंग

मेला प्रशासन सबसे लंबा हैंड पेंटिंग बनाने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए गंगा पंडाल के पास 80 फीट लंबी और 5 फीट चौड़ी दीवार पर हाथों के निशान बनाए जा रहे हैं. 

Hand Print at Kumbh
दीवार पर हैंड पेंटिंग बनाती महिला. (तस्वीर: PTI)

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में कैसे शुरू हुई शाही स्नान की परंपरा…

कुंभ और तिरंगा
Kumbh Devotee With Tiranga
कुंभ मेले में तिरंगे के साथ एक श्रद्धालु. (फोटो: PTI)
शिवरात्रि का स्नान
Shivratri at Kumbh Mela
शिवरात्रि के अवसर पर धार्मिक संस्कार का पालन करतीं महिला. (तस्वीर: PTI)
स्नान के बाद टीका
Kumbh Holy Dip
स्नान के बाद टीका लगवाती एक महिला. (फोटो: PTI)
स्नान और प्रार्थना
Prayer in Sangam Ghat
स्नान के बाद प्रार्थना करती महिलाएं,
स्नान के पहले आराम
Peoplw Sleeping at Sangam
घाट पर आराम करते लोग. (तस्वीर: PTI)
अपनी बारी का इंतजार
Amrit Snan in Mahakumbh
स्नान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते लोग. (फोटो: PTI)
कड़ी सुरक्षा
Security at Prayagraj Kumbh
मेला परिसर में सुरक्षा निगरानी करते पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी. (तस्वीर: PTI)

कुंभ के आखिरी दिन कुल 70 ट्रेनें प्रयागराज पहुंचेंगी. वापसी के लिए 200 ट्रेनें चलेंगी.

Advertisement

वीडियो: महाकुंभ के आखिरी शाही स्नान से पहले अश्विनी वैष्णव ने किया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा, क्या बता गए?

Advertisement