The Lallantop

कुंभ मेले में लगी भीषण आग, आसमान धुएं से भर गया, कई टेंट जलकर खाक

Massive Fire at Kumbh: आग कैसे लगी, इस बात को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था. और क्या-क्या पता लगा है?

Advertisement
post-main-image
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
समर्थ श्रीवास्तव

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग (Kumbh Fire) लगने की खबर आई है. शास्त्री ब्रिज सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर खाक हो गए हैं. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं. आग कैसे लगी, इस बात को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि खाना बनाने के क्रम में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आग इतनी भयानक थी कि आसपास का इलाका धुएं से भर गया था. आसपास के इलाके को खाली कराया गया है. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. आग सेक्टर 19 में लगी थी लेकिन तेज हवा के कारण ये सेक्टर 20 तक पहुंच गई. आसपास के कई टेंट आग की चपेट में आ गए. 

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

रिपोर्ट है कि आग अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 से अधिक टेंट जल चुके हैं. 

CM Yogi ने लिया संज्ञान

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि घायलों का उचित इलाज कराया जाए. जानकारी रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाकुंभ मेला क्षेत्र में ‘परमार्थ निकेतन ऋषिकेश’ के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री योगी आग लगने वाली जगह के पास भी पहुंचे हैं.

Advertisement

UP के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने कहा है कि सिलेंडर फटने की वजह से आग लगी है. मौके पर NDRF और SDRF की टीम भी पहुंच गई है. ADG भानु भास्कर ने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी.

महाकुंभ मेला के DIG वैभव कृष्ण ने बताया, 

गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग से हुए नुकसान का पता लगाने के लिए सर्वे किया जा रहा है. आग पर काबू पा लिया गया है. आग कैसे लगी ये जांच का विषय है. केवल टेंट और कुछ सामान जला है.

मौके से कुछ और तस्वीरें भी आई हैं. इनमें अग्निशमन कर्मचारियों को आग बुझाते देखा जा सकता है.

घटना का एक और वीडियो सामने आया है.

प्रयागराज के DM रवींद्र कुमार ने भी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है,

सेक्टर 19 में गीता प्रेस के टेंट में शाम 4.30 बजे आग लग गई. देखते ही देखते आग आसपास के 10 टेंटों तक फैल गई. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

सपा ने मेेले की तैयारी पर उठाए सवाल

उधर, समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर सवाल उठाए हैं. प्रवक्ता फखरुल चांद ने कहा है,

समाजवादी पार्टी शुरू से कुंभ में हो रही तैयारी पर सवाल खड़े कर रही थी. श्रद्धालु जब पहुंच रहे हैं वो खुले आसमान के नीचे हैं. पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. समाजवादी पार्टी अपने लोकतांत्रिक अधिकार के तहत सवाल उठाती रही है. आज जो आग लगी है उसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए.

महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ था और 26 फरवरी तक चलेगा. 18 जनवरी तक, महाकुंभ 2025 के दौरान करीब 7.72 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री प्रयागराज पहुंच चुके हैं. अधिकारियों के मुताबिक, 19 जनवरी को 46.95 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया.

वीडियो: कुंभ मेले में पहुंचे छात्रों ने पेपर लीक और नौकरियों पर बहुत कुछ कह दिया!

Advertisement