The Lallantop

मध्य प्रदेश में साइबर ठगी का नया तरीका, दुकानों के QR कोड बदल दिए, घटना CCTV में कैद

Madhya Pradesh के खजुराहो में साइबर ठगों ने रातों-रात कई दुकानों के QR कोड बदल दिए. ठगों की यह हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

Advertisement
post-main-image
साइबर ठगों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. (इंडिया टुडे)

साइबर फ्रॉड (MP Cyber Fraud) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस और सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद लोग साइबर ठगी का शिकार हो जा रहे हैं. साइबर ठग आए दिन ठगी के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के खजुराहो से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने रातो-रात कई दुकानों के QR कोड ही चेंज कर दिए. जिससे कई दुकानदारों की पेमेंट इनके खाते में चली गई. ठगों की इस हरकत का वीडियो CCTV में कैद हो गया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में साइबर ठगों ने आधा दर्जन व्यापारियों की दुकान, पेट्रोल पंप और कई संस्थानों के बाहर लगे ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर को रातो-रात बदल दिया. कई जगहों पर पुराने स्कैनर के ऊपर नए स्कैनर लगा दिए. सुबह दुकानें खुलते ही ग्राहकों द्वारा दुकानदारों को की जाने वाली पेमेंट ठगों के खाते में जाने लगा. हालांकि राजेश मेडिकल स्टोर्स की मालिक ओमवती गुप्ता की सतर्कता के चलते ठगों की ये चाल बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पाई. ओमवती गुप्ता ने बताया, 

सुबह जब एक ग्राहक ने मेरी दुकान पर पेमेंट की. इस दौरान उन्होंने मुझसे पूछा कि आपके क्यूआर स्कैन का नाम बदल गया है क्या? इसमें छोटू तिवारी दिखा रहा है. जिसके बाद मैंने ग्राहक को दूसरा स्कैनर दिया. और उस स्कैनर को हटा दिया. फिर दुकान में लगे CCTV कैमरा चेक किया तो देखा कि 3 लड़के मुंह पर मास्क लगाकर आते हैं. और क्यूआर स्कैनर बदल देते हैं.

Advertisement
पेट्रोल पंप पर भी QR कोड चिपकाया

साइबर ठगों ने खजुराहो में एक पेट्रोल पंप पर लगे स्कैनर की जगह दूसरा स्कैनर चिपका दिया. फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी ने बताया, 

जब हम सुबह पेट्रोल पंप पर आए तो कुछ ग्राहकों ने पैसे ट्रांसफर किए. और जब पैसे अकाउंड में नहीं आए तो हमने स्कैनर चेक किया. स्कैनर में छोटू तिवारी का नाम आ रहा था. जिसके बाद हमने स्कैनर फेक दिया.

ये भी पढ़ें - साइबर ठगों की पूरी कुंडली खुल जाएगी, वो भी बस मोबाइल नंबर और UPI से

Advertisement

खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. फिलहाल किसी व्यापारी ने इस मामले में शिकायती आवेदन नहीं दिया है. अतुल दीक्षित ने आगे बताया कि व्यापारियों के साथ ठगी के मामले की जांच की जाएगी. और जल्द ही ठगी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

वीडियो: साइबर ठगी का एक नया तरीका आया है, कैसे बचना है समझ लो

Advertisement