मध्य प्रदेश के भोपाल में LPG गैस सिलिंडर में धमाके से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया गया है कि मृतक को बीड़ी जलानी थी. लेकिन उन्हें माचिस नहीं मिल रही थी. इसीलिए उन्होंने गैस चूल्हा ऑन किया था. लेकिन फिर वो लाइटर ढूंढने में लग गए और भूल गए कि स्टोव का नोब घुमा चुके हैं. जब तक लाइटर मिला गैस फैल चुकी थी. बुजुर्ग के लाइटर दबाते ही घर में आग लग गई.
बीड़ी जलाने किचन गया, गैस चलाकर लाइटर ढूंढने लगा, प्रेस करते ही धमाके से मौत
मामला भोपाल के टीला जमालपुरा इलाके का है. यहां रहने वाले 60 वर्षीय राजकुमार देर रात बीड़ी जलाने के लिए माचिस ढूंढ रहे थे. लेकिन काफी ढूंढने के बाद माचिस नहीं मिली तो वह बीड़ी जलाने के लिए किचन में पहुंचे. वहां गैस बर्नर तो ऑन कर दिया, लेकिन उसे वैसा ही छोड़ लाइटर ढूंढने लगे.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला भोपाल के टीला जमालपुरा इलाके का है. यहां रहने वाले 60 वर्षीय राजकुमार देर रात बीड़ी जलाने के लिए माचिस ढूंढ रहे थे. लेकिन काफी ढूंढने के बाद माचिस नहीं मिली तो वह बीड़ी जलाने के लिए किचन में पहुंचे. वहां गैस बर्नर तो ऑन कर दिया, लेकिन उसे वैसा ही छोड़ लाइटर ढूंढने लगे.
इस दौरान बर्नर से गैस निकलती रही. कुछ देर बाद जब लाइटर मिला तब तक बर्नर से काफी गैस निकल चुकी थी. इसके बाद राजकुमार ने लाइटर से गैस स्टोव जलाया तो आग फैल गई. उन्हें बचने का मौका ही नहीं मिला और वह बुरी तरह से झुलस गए.
घटना के समय राजकुमार के दो बेटे अलग कमरे में सो रहे थे. धमाके से नींद खुलने के बाद उन्होंने परिवार के बाकी लोगों को जगाया. वे राजकुमार को अस्पताल ले गए. लेकिन बुरी तरह झुलस चुके बुजुर्ग को बचाया नहीं जा सका.
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. टीला जमालपुरा थाना से ASI बीआर सूर्यवंशी ने दैनिक भास्कर को बताया कि बुजुर्ग को लंबे समय से नींद न आने की दिक्कत थी. वह बीड़ी पीने के आदी थे. रात में जब बीड़ी जलाने के लिए उन्हें माचिस नहीं मिली तो वह गैस से बीड़ी जलाने पहुंचे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
कुछ दिन पहले कुछ इसी तरह का हादसा हरियाणा के झज्जर में हुआ था. यहां एक शख्स अंगीठी जलाकर सो गया था. उसने चारपाई के नीचे अंगीठी जलाकर रखी थी और कमरे को बंद कर दिया था. इसके बाद अंगीठी से निकली आग चारपाई में लग गई जिसकी चपेट में आने से शख्स की मौत हो गई.
वीडियो: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके के बाद लोग क्या बोले?