The Lallantop

बेड पर मरीज और सिरहाने बैठे छह मोटे-मोटे चूहे, ये हाल मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल का है

Madhya Pradesh के मंडला जिला अस्पताल में चूहे मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है. अस्पताल प्रशासन ने इस समस्या को हल करने का भरोसा दिया है. वहीं, मंत्री संपतिया उईके ने मामले की जांच और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
post-main-image
मंडला जिला अस्पताल में चूहें निकलने का वीडियो वायरल. (India Today)

मध्य प्रदेश के मंडला जिला अस्पताल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने स्वास्थ्य विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में शिशु वार्ड यानी बच्चों के वार्ड में चूहे मिले. बड़ी संख्या में चूहे मरीजों के बेड के पास रखी टेबल पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो ना केवल परेशान करने वाला है, बल्कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाता है.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. इंडिया टुडे से जुड़े सैयद जावेद अली की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशासन ने तुरंत इस मामले पर ध्यान दिया और अस्पताल के अधिकारियों ने इस घटना को स्वीकार किया. अस्पताल की तरफ से कहा गया कि नियमित तौर पर पेस्ट कंट्रोल किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद चूहे अस्पताल में पहुंच गए. अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि वे इस पर और ज्यादा गंभीरता से काम करेंगे. प्रबंधन कड़े कदम उठाएगा, ताकि दोबारा ऐसी घटना ना हो.

मंडला के जिला अस्पताल के RMO, डॉ. प्रवीण उइके ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में लाया गया है और पेस्ट कंट्रोल का काम समय-समय पर किया जाता है. उन्होंने माना कि अगर चूहे लगातार अस्पताल में पाए जा रहे हैं, तो हम और जल्दी पेस्ट कंट्रोल किया करेंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार और कड़ी कार्रवाई की जाएगी और चूहों की समस्या से जल्द छुटकारा पाने की कोशिश की जाएगी.

Advertisement

वहीं, इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश सरकार की पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग मिनिस्टर और मंडला की विधायक संपतिया उईके ने कहा कि यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला है. उनका मानना है कि अस्पताल के प्रबंधक को इस स्थिति पर ध्यान देना चाहिए था.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर इतने बड़े पैमाने पर चूहे अस्पताल में आ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वहां कहीं ना कहीं अनाज या कोई ऐसी चीज रखी होगी, जो चूहों को आकर्षित कर रही होगी. उईके ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे इस मामले की जांच करें और जो भी लोग दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

वीडियो: MP: खेत में गड़्ढे खोदते लोगों का वीडियो वायरल, मुगलकालीन सिक्के मिलने का दावा

Advertisement

Advertisement