इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) ने कहा था कि भारत के युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए. अब इस कड़ी में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन (SN Subrahmanyan) ने भी बयान दिया है. हालांकि, वो मूर्ति से भी एक कदम आगे निकल गए हैं. उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए.
"सप्ताह में 90 घंटे काम, वीकेंड पर ऑफिस, पत्नी को कितनी देर घूरेंगे" लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के चेयरमैन का बयान
L&T के चेयरमैन SN Subrahmanyan ने कहा है कि अगर वो अपने कर्मचारियों से संडे के दिन भी काम करवा पाते तो उन्हें बहुत खुशी होती.

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में उनसे पूछा गया कि अरबों डॉलर की उनकी कंपनी अब भी अपने कर्मचारियों को हर शनिवार काम पर क्यों बुलाती है. उन्होंने कुछ इस तरह जवाब दिया,
मुझे अफसोस है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं संडे को भी आपसे काम करवा पाऊं तो मुझे बहुत खुशी होगी. क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं.
उन्होंने काम के घंटे बढ़ाने की वकालत की. उनका ये वीडियो रेडिट पर वायरल है. वायरल वीडियो पर लार्सन एंड टुब्रो ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
"पत्नी को कितना घूर सकते हैं?"एसएन सुब्रह्मण्यन ने कहा कि कर्मचारियों को वीकेंड का समय घर पर नहीं बिताना चाहिए. उन्होंने कहा,
आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? आपकी पत्नी आपको कितनी देर तक घूर सकती है?
उन्होंने वीकेंड पर भी कर्मचारियों को ऑफिस आने और काम करने का सुझाव दिया.
ये भी पढ़ें: 72 घंटे काम करो और फिर ये सब भी... नारायण मूर्ति के पैरेंटिंग टिप्स सुन लोग बुरी तरह झुंझला गए
Narayana Murthy ने क्या कहा था?अक्टूबर 2023 में नारायण मूर्ति ने 70 घंटे काम करने वाला बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि चीन जैसे देशों से आगे निकलने के लिए भारत के यूथ को एक्स्ट्रा घंटे काम करने की जरूरत है. उन्होंने बताया था कि भारत की वर्क प्रोडक्टिविटी दुनिया में सबसे कम है. उनके इस बयान पर खूब बहस हुई, विरोध भी हुआ. बाद में इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 70 घंटे वाला नंबर जरूरी नहीं है, बल्कि कड़ी मेहनत करना महत्वपूर्ण है.
वीडियो: सोशल लिस्ट : 'सप्ताह में 70 घंटे काम’ और ‘वर्क लाइफ बैलेंस’ पर नारायण मूर्ति हुए ट्रोल