The Lallantop

फ्लाइट बैन, कोर्ट की अवमानना, ओला इलेक्ट्रिक बहस... विवादों के बेस्ट फ्रैंड हैं कुणाल कामरा

Kunal Kamra Controversy: शिंदे प्रकरण वाला यह कोई पहला मामला नहीं है, जब उनके किसी वीडियो या टिप्पणी पर विवाद हुआ है. इससे पहले भी कामरा विवादों में रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
कई मौकों पर घिर चुके हैं कुणाल कामरा. (फोटो- इंडिया टुडे)

समकालीन राजनीति पर अपनी टिप्पणी और जोक्स को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra Controversy) अक्सर घिरे रहते हैं. ताज़ा मामला उनके एक हालिया यूट्यूब वीडियो को लेकर है. इसमें वह महाराष्ट्र की राजनीति में टूट और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर गाने के ज़रिए टिप्पणी (Kunal Kamra Eknath Shinde) करते हैं. लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं है, जब उनके किसी वीडियो या टिप्पणी पर विवाद हुआ है. इससे पहले कुणाल कब-कब विवादों की वजह से चर्चा में रहे, चलिए जानते हैं-

Advertisement
2020 में एयरलाइन बैन

साल 2020 में कुणाल कामरा इंडिगो एयरलाइंस और स्पाइसजेट ने कुछ समय के लिए बैन कर दिया था. दरअसल, कामरा पर आरोप था कि उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को परेशान किया था. वह फ्लाइट के अंदर अर्नब से उनके शो से जुड़े सवाल कर रहे थे. इसका वीडियो भी कामरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस घटना के बाद एयरलाइंस ने कुछ समय के लिए उन्हें बैन कर दिया था.

Advertisement
बच्चे का ‘मॉर्फ्ड’ वीडियो विवाद

मई 2020 में भी कामरा एक विवाद में घिरे थे. तब उन्होंने जर्मनी की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए गाते हुए सात साल लड़के का एडिटिड वीडियो शेयर किया था. क्लिप में लड़के की ओर से गाए गए गीत ‘हे जन्मभूमि भारत’ को 2010 की फिल्म पीपली लाइव के प्रसिद्ध गीत ‘महंगाई डायन खाए जात है’ से बदल दिया गया था. लड़के के पिता गणेश पोल ने कामरा को बुलाया और उनसे अपने बच्चे को उनकी "गंदी राजनीति" से दूर रखने के लिए कहा था. कामरा ने जवाब दिया कि वह बच्चे का मजाक नहीं उड़ा रहे थे. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने घटना का संज्ञान लिया और ट्विटर (अब एक्स) और दिल्ली पुलिस से ट्वीट को हटाने के लिए कहा. बाद में कुणाल कामरा ने अपना पोस्ट हटा दिया.

सुप्रीम कोर्ट की अवमानना की मामला

नवंबर 2020 में कुणाल कामरा ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद X (तब ट्विटर) पर न्यायपालिका के खिलाफ व्यंग्यात्मक टिप्पणियां की थीं. इन पोस्ट्स को अदालत की अवमानना माना गया और उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की गई. कामरा ने अपने जवाब में कहा कि उनकी टिप्पणियां न्यायपालिका की नींव को हिला नहीं सकतीं. न्यायपालिका की साख उसके काम पर निर्भर करती है.

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान विवाद

2022 में कामरा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें सुप्रीम कोर्ट की इमारत पर भारतीय तिरंगे की जगह एक राजनीतिक पार्टी का झंडा दिखाया गया था. इस पर वाराणसी के एक वकील ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की थी. 

Advertisement
जब IT रूल्स पर केंद्र से ठनी

6 अप्रैल 2023 को सरकार ने IT रूल्स 2021 में संशोधन करते हुए फैक्ट चेक वेबसाइट्स के लिए यह अनिवार्य कर दिया था कि वे केंद्र सरकार के किसी भी काम के संबंध में फर्ज़ी, झूठी या भ्रामक जानकारी को प्रकाशित, शेयर या होस्ट न करें. सरकार ने कहा था कि फर्ज़ी, झूठी और भ्रामक जानकारी की पहचान केंद्र की फैक्ट चेक यूनिट करेगी. इसे लेकर कुणाल कामरा केंद्र सरकार के ख़िलाफ कोर्ट पहुंचे. उन्होंने इन संशोधनों को रद्द करने की मांग की थी. इस याचिका में कामरा ने कहा है कि व्यंग्य का फैक्ट चेक नहीं किया जा सकता. अगर केंद्र सरकार व्यंग्य की जांच करे और उसे फर्ज़ी या भ्रामक बता कर सेंसर कर दे तो राजनीतिक व्यंग्य का मकसद पूरी तरह से फेल हो जाएगा.

सलमान खान विवाद

अप्रैल 2024 में कुणाल कामरा ने अपनी कॉमेडी वीडियो में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके शो बिग-बॉस पर कुछ जोक्स किए थे. उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ था. उस समय ख़बरें आई थीं कि सलमान उन पर मानहानि का केस करेंगे. वहीं कामरा ने तब कहा था, ‘मैं कोई उड़ता हुआ पक्षी या फुटपाथ नहीं हूं और मैं अब चुटकुलों के लिए माफी नहीं मांगता…’

ओला इलेक्ट्रिक के साथ विवाद

अक्टूबर 2024 में कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्वॉलिटी पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसके जवाब में ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया वॉर चली. इस विवाद ने सोशल मीडिया पर लोगों का काफी ध्यान खींचा.

Zomato के साथ विवाद

मार्च 2025 में कुणाल कामरा ने गिग इकॉनमी वर्कर्स की सैलरी को लेकर Zomato की सहायक कंपनी Blinkit पर सवाल उठाए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पूछा कि Blinkit ने अपने डिलीवरी पार्टनर्स को औसतन कितना भुगतान किया? इस पर Zomato और Blinkit के अधिकारियों ने प्रतिक्रिया दी, जिससे यह मुद्दा काफी चर्चा में आया.

इन विवादों के बावजूद कामरा सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर व्यंग्य और कॉमेडी करते रहे हैं.

वीडियो: बॉक्सर Sweety Boora और कबड्डी प्लेयर Deepak Hooda के बीच बढ़ा विवाद, केस में नया मोड़

Advertisement