राजस्थान के झुंझुनूं ज़िले में एक SDM को घूस लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. आरोप है कि SDM ने पीड़ित से ‘कोर्ट के आदेश को लागू करवाने’ के बदले 5 लाख रुपये या 20 बीघा ज़मीन मांगी थी. बाद में उन्होंने 5 लाख की रकम घटाकर 3 लाख कर दी. कथित तौर पर वो 1 लाख पहले ही ले चुके थे. लेकिन विक्टिम ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से की. ACB अधिकारियों का कहना है कि SDM को जाल बिछाकर रंगे हाथों 2 लाख रुपये और डिनर सेट लेते पकड़ा गया है (Jhunjhunu SDM bribe case).
SDM साहब ले रहे थे रिश्वत में डिनर सेट, अब डिनर हवालात में कर रहे हैं
SDM arrested for taking bribe Jhunjhunu: राजस्थान की Anti Corruption Bureau के अधिकारियों का कहना है कि SDM को जाल बिछाकर रंगे हाथों 2 लाख रुपये और डिनर सेट लेते पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

अधिकारियों का कहना है कि आरोपी बंशीधर योगी, खेतड़ी के SDM हैं. उनके ख़िलाफ़ एंटी करप्शन ब्यूरो की स्पेशल यूनिट, जयपुर में शिकायत की गई थी. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, शिकायतकर्ता ने कहा कि SDM ने पहले तो 20 बीघा ज़मीन उनके नाम कराने के लिए कहा था. जब उसने कहा कि वो ये नहीं कर पाएगा, तो SDM ने 5 लाख रुपये मांगे. बाद में 3 लाख रुपये के लिए मान गए.
शिकायतकर्ता के मुताबिक़, 1 लाख रुपये वो पहले ही SDM को दे चुका था. शिकायत मिलने के बाद ACB जयपुर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल अनिल कयाल ने एक स्पेशल कमेटी बनाई. कमेटी की कमान दी गई एडिशनल SP पुष्पेंन्द्र सिंह राठौड़ को. शुरुआती जांच में शिकायत सही पाई गई. ऐसे में अधिकारियों ने SDM बंशीधर को ट्रैप करने के लिए शिकायतकर्ता को फिर SDM के पास भेजा गया, 2 लाख रुपये और क़ीमती डिनर-सेट के साथ.
ये भी पढ़ें - इस बैंक के चेयरमैन ने ली थी '142 करोड़' की रिश्वत, अब मौत की सजा
बाद में SDM को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. ACB की एडिशनल डायरेक्ट जनरल स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी SDM से पूछताछ की जा रही है. आगे की जांच जारी है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. आरोपी अधिकारी के ऑफ़िस, आवास और अन्य जगहों पर तलाशी ली जा रही है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, ACB के डायरेक्ट जनरल डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि मामला किसी ‘1000 बीघा भूमि विवाद’ से जुड़ा है. शिकायतकर्ता, दिल्ली का एक व्यवसायी है. उससे कोर्ट की तरफ़ से दिए गए किसी आदेश के बदले घूस मांगे जा रहे थे.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: हाउस हेल्प के घर से निकले करोड़ों रुपये, एक रिश्वत से खुला ED रेड का रास्ता