The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • karnatka bengaluru police warden arrest students accussed in minor sexually assault

नाबालिग छात्र को नंगा करके डांस कराया, यौन उत्पीड़न किया, 6 सीनियर छात्र गिरफ्तार हुए हैं

पुलिस के अनुसार, 15 साल के लड़के को हॉस्टल के छह सीनियर छात्रों ने चार दिनों तक अपना शिकार बनाया. 3 सितंबर को आरोपियों ने कथित तौर पर लड़के के कपड़े उतारे और उसे नंगा होकर डांस करने के लिए मजबूर किया.

Advertisement
Bengaluru international school, Bengaluru international school ragging
पुलिस ने वार्डन को भी गिरफ्तार किया. (सांकेतिक तस्वीर: Bengaluru Police)
pic
मौ. जिशान
16 सितंबर 2025 (Published: 12:14 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के बेंगलुरु में नाबालिग लड़के के साथ रैगिंग और यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बन्नेरघट्टा पुलिस ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके में मौजूद एक इंटरनेशनल स्कूल के छह छात्रों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा उनके हॉस्टल वार्डन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के अनुसार, 15 साल के लड़के को हॉस्टल के छह सीनियर छात्रों ने चार दिनों तक अपना शिकार बनाया. 3 सितंबर को आरोपियों ने कथित तौर पर लड़के के कपड़े उतारे और उसे नंगा होकर डांस करने के लिए मजबूर किया.

पुलिस ने बताया कि जब उसने ऐसा नहीं किया तो उसे स्टील के हैंगर से पीटा. अगली रात भी लड़के ने उनसे अकेला छोड़ने की विनती की, लेकिन आरोप है कि आरोपी छात्रों ने उत्पीड़न जारी रखा. 5 और 6 सितंबर को सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर उस पर गर्म और ठंडा पानी डाला.

इस केस की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा,

“छात्र ने वार्डन से शिकायत की थी. लेकिन उन्होंने इसे मामूली बात समझकर नजरअंदाज कर दिया. बाद में उसने लड़के के माता-पिता को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. वार्डन को लापरवाही बरतने और घटना की जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई ना करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.”

पुलिस ने इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS), किशोर न्याय अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (POCSO) के तहत आपराधिक धमकी और यौन उत्पीड़न समेत कई आरोप दर्ज किए हैं. उसने बताया कि इस मामले में पूछताछ के लिए स्कूल के प्रिंसिपल भी पेश हुए हैं. 

इसी साल जुलाई में हासन जिले के रहने वाले एक 22 साल के युवक ने इसी तरह के टॉर्चर की वजह से आत्महत्या कर ली थी. मृतक बेंगलुरु के रेवा विश्वविद्यालय में आर्किटेक्चर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. आरोप है कि उसके साथ पढ़ने वाले साथी छात्रों ने उसका ऑनलाइन उत्पीड़न किया था.

वीडियो: बीजेपी नेता का नाबालिग संग अश्लील वीडियो वायरल, पकड़ा गया झूठ

Advertisement