केरल में कांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूटाथिल पर एक 23 साल की युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती ने कहा कि राहुल ने उसका यौन उत्पीड़न किया और फिर शादी के वादे से मुकर गए. पीड़िता ने अपनी शिकायत केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष सनी जोसेफ को दी है. KPCC ने यह शिकायत आगे राज्य के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) रवादा आजाद चंद्रशेखर को भी भेज दी है.
निलंबित कांग्रेस MLA पर यौन उत्पीड़न का एक और आरोप, ट्रांस वुमन और एक्टर ने भी की थी शिकायत
Kerala Congress Unit: पीड़ित युवती का आरोप है कि कांग्रेस से निलंबित विधायक Rahul Mamkootathil उसे एक होमस्टे जैसी बिल्डिंग में ले गए. युवती के अनुसार, वहां मना करने के बावजूद राहुल ने उसका यौन शोषण किया.


इंडिया टुडे से जुड़ीं शिबीमोल केजी की रिपोर्ट के मुताबिक, युवती ने पलक्कड़ से विधायक राहुल ममकूटाथिल को अपने राजनीतिक पद का फायदा उठाने वाला 'यौन शिकारी' बताया. पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि राहुल ने उसे मैसेज करके कहा था कि वो उससे शादी करना चाहता है. बार-बार प्रपोजल के बाद युवती ने यह बात अपने परिवार को बताई, जो शुरू में राजी नहीं थे. पीड़िता के मुताबिक, जब राहुल यूथ कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट बन गए, तो परिवार ने आगे बढ़ने की इजाजत दे दी.
शिकायत में कहा गया है कि राहुल ने परिवार से मिलने से पहले युवती से पर्सनली मिलने के लिए कहा. युवती का आरोप है कि इसी बहाने राहुल उसे एक होमस्टे जैसी बिल्डिंग में ले गए और वहां उसके मना करने के बावजूद उसका ‘यौन शोषण’ किया. युवती ने दावा किया कि इस घटना में उसे चोटें भी आईं.
इसके अलावा युवती ने राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ एक और शिकायत ईमेल के जरिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को भी भेजी है. यह शिकायत सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भेजी गई है. पुलिस ने भेजी गई शिकायत के आधार पर अभी आगे की कार्रवाई शुरू नहीं की है.
राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ पहले भी सेक्शुअल हैरेसमेंट के कई आरोप लग चुके हैं. एक ट्रांस वुमेन, एक मलयालम एक्टर और एक राइटर ने उन पर गलत मैसेज, धमकी और यौन दुराचार का आरोप लगाया था. दबाव बढ़ा तो राहुल ममकूटाथिल ने यूथ कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उन्हें कांग्रेस पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से भी सस्पेंड कर दिया गया था.
वीडियो: लालू यादव ने संसद में महिला सांसद पर क्या कमेंट कर दिया था?












.webp)

.webp)
.webp)



.webp)
.webp)