The Lallantop

अनजान घर में घुसी पुलिस टीम को मिला '500 के नोटों' का ढेर, असली खेल उसके बाद पता चला

छापेमारी में पुलिस को भारी मात्रा में 500 रुपये के नोट मिले. साथ ही एक नोट गिनने की मशीन भी मिली. नोटों को देख पुलिस भी कुछ समय के लिए भ्रमित हो गई.

Advertisement
post-main-image
किराये के मकान में मिला नोटों का जकीरा.(तस्वीर : इंडिया टुडे)

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में एक किराये के मकान से 500 रुपये के नोटों की गड्डियां मिली हैं. हाल में पुलिस को इलाके में संदिग्ध करेंसी के भंडार की सूचना मिली थी. जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्हें 500 रुपये के नोटों का ढेर मिला. पुलिस ने किरायेदार को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, मामला दांदेली शहर के गांधीनगर इलाके का है. मंगलवार, 8 अप्रैल की शाम पुलिस ने यहीं के एक किराये के मकान पर छापेमारी की. जहां पुलिस को भारी मात्रा में 500 रुपये के नोट मिले. साथ ही एक नोट गिनने की मशीन भी मिली. नोटों को देख पुलिस भी कुछ समय के लिए भ्रमित हो गई.

लेकिन नोटों को ध्यान से देखने पर पुलिस को कुछ और ही दिखा. पुलिस जांच में सामने आया कि इन नोटों में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की कोई मोहर नहीं थी, वहीं नोटों पर "Reserve Bank of India" की जगह "Reverse Bank of India" लिखा हुआ था.

Advertisement

इसके अलावा न ही उन पर RBI गवर्नर के हस्ताक्षर थे, और न ही कोई सीरियल नंबर. इन नोटों के पीछे की ओर स्पष्ट रूप से लिखा हुआ था, "for film shooting purposes only" (केवल फिल्म शूटिंग के लिए).  यानी असली नोट ढूंढने आई पुलिस को नकली नोट बरामद हुए.

इसे भी पढ़ें -पंजाब में BJP नेता के घर पर ब्लास्ट करने वालों का ISI और लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा,

Advertisement

“नोटों पर कोई सीरियल नंबर नहीं है, इसलिए इन्हें नकली मुद्रा की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता. पीछे लिखा है कि यह फिल्म शूटिंग के लिए है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है.”

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नोट चमकदार कागज पर छपे थे और उन पर डिनॉमिनेशन नंबर की जगह शून्य (000) बने हुए थे. 

पुलिस ने मकान में रह रहे किरायेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अभी यह पता लगाया जा रहा है कि ये नोट कहां से आए और किस उद्देश्य से वहां रखे गए थे. पुलिस ने मकान से मिले सभी नोटों को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

वीडियो: बिजनौर में रेलवे कर्मचारी की हत्या करने वाली पत्नी का 'कबूलनामा', बताया कैसे की हत्या?

Advertisement