The Lallantop

कर्नाटक में इजरायली टूरिस्ट सहित दो महिलाओं से गैंगरेप, तीन दोस्तों को नहर में फेंका, एक की मौत

Israeli Tourist Gangraped in Hampi: आरोपियों ने पीड़ितों से पेट्रोल पंप का पता पूछा. फिर पैसे मांगे. इसके बाद मारपीट की. तीन पुरुषों को पानी में फेंक दिया और फिर महिलाओं के साथ रेप किया. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

post-main-image
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
सगाय राज

कर्नाटक के कोप्पल जिले से दो महिलाओं के साथ रेप (Hampi Rape Case) की खबर आई है. खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है. पीड़ित महिलाओं में से एक विदेशी पर्यटक है. उनके साथ तीन पुरूष भी थे. आरोपियों ने तीनों को बुरी तरह पीटा और पानी में फेंक दिया. 8 मार्च की सुबह एक पुरूष का शव बरामद कर लिया गया है.

घटना राज्य के फेमस टूरिस्ट स्पॉट ‘हम्पी’ शहर की है. यहां ठीक संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं. पुलिस के मुताबिक, 6 मार्च की रात 11:00 से 11:30 बजे के बीच घटना हुई. मशहूर सनापुर झील के पास अज्ञात अपराधियों ने महिलाओं का बालात्कार किया. 27 साल की एक पीड़िता इजरायली पर्यटक हैं. 29 साल की दूसरी पीड़िता एक होमस्टे चलाती हैं. 

अपराध के समय दोनों महिलाओं के साथ ओडिशा के एक पुरुष पर्यटक भी थे. हमलावरों ने उनको तुंगभद्रा नहर में फेंक दिया. घटना वाली रात से उनका कुछ पता नहीं चल रहा था. डॉग स्क्वॉड और अग्निशमन विभाग के अधिकारी लापता पर्यटक की तलाश कर रहे थे. अब उनका शव झील से मिला है. उनकी पहचान ‘बीबॉस’ के रूप में हुई है. दो अन्य पुरुषों में एक अमेरिका से हैं और दूसरे महाराष्ट्र के. मारपीट के बाद दोनों घायल हो गए. सरकारी अस्पताल में उनका इलाज कराया गया.

बेल्लारी के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस लोकेश कुमार ने घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया,

तीन पुरुष और एक महिला हम्पी, अनेगुंडी और दूसरी जगहों पर घूमने आए थे. ये लोग एक प्राइवेट होमस्टे में रुके थे. ये लोग होमस्टे की महिला मालकिन के साथ घूमने निकले. बाइक पर सवार तीन युवक उनके पास आए और उनसे पेट्रोल पंप के बारे में पूछा. आरोपियों ने कहा कि उनके पास पेट्रोल खरीदने के पैसे नहीं हैं और पैसे मांगे. पीड़ितों ने उन्हें 20 रुपये दिए लेकिन उन्होंने 100 रुपये मांगे.

FIR के मुताबिक,

होमस्टे की मालकिन ने आरोपियों को बताया कि यहां आसपास पेट्रोल पंप नहीं है. इसके बाद वो नकदी मांगने लगे. बहस के बाद कन्नड़ और तेलुगु बोल रहे आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने तीनों पुरुष पर्यटकों को नहर में धकेल दिया. जब पुरुष पर्यटक नहर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तो तीनों हमलावरों में से दो ने महिलाओं के साथ बलात्कार किया. 

ये भी पढ़ें: इस डॉक्टर ने बच्चों-बूढ़ों समेत 300 लोगों का किया रेप और यौन शोषण, डायरी में लिखता- 'बहुत खुश हूं'

पुलिस की एक टीम संदिग्धों की तलाश कर रही है. गंगावती ग्रामीण पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शव मिलने से पहले दर्ज की गई FIR में, अब हत्या से संबंधित धाराएं भी जोड़ी जाएंगी. BNS की धारा 309(6) (चोरी या जबरन वसूली), 311 (मौत या गंभीर चोट पहुंचाने के इरादे से डकैती), 64 (रेप), 70(1) (गैंग रेप) और 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज हुआ है.

वीडियो: राजस्थान रेप केस के खिलाफ 'अजमेर बंद' का आह्वान