दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर गोली चलाने वाले शूटर्स का पता लगा लिया है. दो शूटर्स के साथ-साथ फायरिंग के मास्टरमाइंड की भी पहचान कर ली है. दिल्ली पुलिस ने इन तीनों की तस्वीरें साझा की हैं. ये तीनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं.
दिल्ली पुलिस ने कपिल शर्मा कैफ़े पर गोलियां बरसाने वाले शूटर्स की पहचान कर ली, बिश्नोई गैंग से कनेक्शन
Kapil Sharma Cafe Shooters: कपिल शर्मा ने इसी साल जुलाई में कनाडा में ‘केप्स कैफ़े’ नाम का रेस्टोरेंट खोला था. तबसे लेकर अब तक इस कैफ़े पर तीन बार गोलियों से फायरिंग हो चुकी है. फायरिंग 10 जुलाई, 7 अगस्त और 10 अक्टूबर को हुई थी. अब दिल्ली पुलिस ने इनकी पहचान कर ली है.


बता दें कि कपिल शर्मा ने इसी साल जुलाई में कनाडा में ‘केप्स कैफ़े’ नाम का रेस्टोरेंट खोला था. तबसे लेकर अब तक इस कैफ़े पर तीन बार गोलियां बरसाई जा चुकीं हैं. फायरिंग 10 जुलाई, 7 अगस्त और 10 अक्टूबर को हुई थी. आजतक के मुताबिक़, जांच में सामने आया कि फायरिंग की इन घटनाओं में शेरी और दलजोत रेहल का हाथ था. ये दोनों पंजाब मूल के रहने वाले हैं और कुछ समय से कनाडा में सक्रीय हैं.

दिल्ली पुलिस ने इसके पीछे के मास्टरमाइंड का भी पता लगाया है. इन दोनों शूटर्स को गैंगस्टर सीपू ने हायर किया था. सीपू भी पंजाब मूल का है और बिश्नोई गैंग का अहम हिस्सा है. पुलिस ने इन तीनों की तस्वीरें साझा की है.
रिपोर्ट के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हाल ही में कनाडा से लौटे बंधुमान सिंह को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि शूटर्स को हथियार और लॉजिस्टिक इसी ने सप्लाई किया था. पूछताछ के दौरान बंधुमान ने इन शूटर्स की पहचान करवाई और सीपू गैंगस्टर के बारे में भी बताया. कनाडा की स्थानीय पुलिस और भारतीय केंद्रीय एजेंसियां इनके लोकेशन को ट्रेस करने में लगी है. शेरी, दलजोत और सीपू को मोस्ट वांटेड की लिस्ट में भी शामिल किया गया है.
कब-कब हुई थी फायरिंग?10 जुलाई की फायरिंग के दौरान कम से कम 10 राउंड तक गोलियां चलीं थीं. उस वक़्त कैफ़े के अंदर कुछ स्टाफ मौजूद थे. इस फायरिंग की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हरजीत सिंह लड्डी ने ली. दूसरी बार गोलीबारी 7 अगस्त को हुई थी जिसमें एक वीडियो में वॉइस नोट के ज़रिए धमकी भी दी गई थी. इस हमले की ज़िम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों नाम के गैंगस्टर ने ली थी. ये खुद को बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ बताता है. सबसे हालिया मामला 16 अक्टूबर का है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें शूटर गाड़ी की खिड़की से हाथ बाहर निकालकर कैफ़े पर 12 बार गोली चलाते हुए नज़र आता है. इसकी ज़िम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू ने ली थी.
वीडियो: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े पर तीसरी बार फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकी?





















