The Lallantop

कानपुर में होटल का खाना खाकर बीमार पड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी? पेट दर्द के बाद भेजा गया अस्पताल

Australia-A के चार खिलाड़ियों को पेट दर्द के बाद अस्पताल भेजा गया. तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन में गंभीर संक्रमण के लक्षण पाए गए. दावा है कि होटल के खाने की वजह से खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी. होटल और BCCI ने इस मामले पर जवाब दिया है.

Advertisement
post-main-image
टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों की डाइट में बदलाव किया है. (फाइल फोटो- आजतक)
author-image
सिमर चावला

भारत के टूर पर आई ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम के चार खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ जाने की खबर सामने आई है. जिन खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी उनके पेट में इन्फेक्शन बताया गया है. इनमें से एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी तीन खिलाड़ियों को जांच के बाद छुट्टी दे दी गई है. ये सभी खिलाड़ी कानपुर के एक बड़े होटल में ठहरे हैं. दावा है कि होटल के खाने की वजह से खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया-ए के चार खिलाड़ियों को पेट में दर्द के बाद रीजेंसी अस्पताल भेजा गया था. चारों की जांच की गई, इनमें से तीन की रिपोर्ट नॉर्मल आई. लेकिन तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन में गंभीर संक्रमण के लक्षण पाए गए. इसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती रखना पड़ा. बाद में जब उनकी हालत सुधरी तो उन्हें वापस होटल भेज दिया गया. 

एक खिलाड़ी की तबीयत ज्यादा बिगड़ी

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में लोकल मैनेजमेंट के हवाले से कहा गया है कि थॉर्नटन कानपुर पहुंचने से पहले ही पेट से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे थे. लेकिन शहर पहुंचने के बाद उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई. घटना को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों की डाइट में बदलाव किया है. फिलहाल टीम मैनेजमेंट की ओर से इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि बीमार पड़े खिलाड़ी पहले वनडे में टीम का हिस्सा थे. 

Advertisement

माना जा रहा है कि चार खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने की वजह से टीम की तैयारियों पर असर पड़ा है. लेकिन इस बीच टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बात कही है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया-ए की मेडिकल टीम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. खिलाड़ियों को लोकल खाने और पानी को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

डॉक्टर और होटल मैनेजर ने क्या बताया?

वहीं, रीजेंसी अस्पताल के डॉक्टरों  ने बताया कि थॉर्नटन की हालत में सुधार हो रहा है. लेकिन उनके मैदान पर वापसी का समय फिलहाल तय नहीं किया जा सकता. दूसरी तरफ, खाद्य विभाग का कहना है कि उन्होंने होटल के खाने के नमूने लिए हैं. लेकिन उनमें कुछ आपत्तिजनक या गलत नहीं मिला है. होटल के मैनेजर का कहना है कि खिलाड़ियों की तबीयत खाने की वजह से खराब नहीं हुई है. शायद मौसम में बदलाव के चलते ये दिक्कत आई है. 

BCCI ने क्या कहा

वहीं, BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला का कहना है कि जहां खिलाड़ी ठहरे हैं वह शहर का अच्छा होटल है. अगर खाने की वजह से यह हुआ होता तो सभी प्लेयर्स को दिक्कत होती है. फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है ऐसा क्यों हुआ. 

Advertisement

वीडियो: टीम इंडिया ने एशिया कप जीता, लेकिन ट्रॉफी लेने से क्यों इनकार कर दिया?

Advertisement