मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 25 सितंबर को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के लिए कहा कि वे “विदेशी संस्कृति” से प्रभावित हैं. यह बयान विजयवर्गीय ने भाजपा विचारक दीनदयाल उपाध्याय के एक जयंती कार्यक्रम में दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशी संस्कृति से प्रभावित हैं और वैसा ही व्यवहार करते हैं.
'जवान बहन को बीच चौराहे चुंबन करते हैं', राहुल गांधी पर कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान
कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर जवाब देने में उन्हें शर्म आ रही है.
.webp?width=360)

सीनियर बीजेपी नेता ने कहा,
“हमारी बुआ की शादी जहां हुई थी, मेरे पिता वहां पानी भी नहीं पीते थे. उस गांव में पानी नहीं पीते थे. लेकिन आज के हमारे नेता प्रतिपक्ष ऐसे हैं जो बीच चौराहे पर अपनी जवान बहन को चुंबन कर लेते हैं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप में से कोई ऐसा है जो अपनी जवान बहन को, जवान बेटी को सार्वजनिक रूप से चुंबन करता हो. यह संस्कारों का अभाव है. ये संस्कार विदेश की संस्कृति के हैं. भारत चलेगा तो हमारे देश के संस्कारों के आधार पर चलेगा.”
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश में दो विचारधाराएं काम कर रही हैं, एक राष्ट्र की सुरक्षा के लिए और दूसरी उसकी संस्कृति के खिलाफ.
कांग्रेस ने विरोध जतायामध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयवर्गीय के बयान पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा,
"कैलाश विजयवर्गीय ने एक बयान दिया है. मां दुर्गा, मां शक्ति की उपासना के दिन चल रहे हैं. बहन-भाई का पवित्र रिश्ता क्या होता है, उस एहसास को पूरा देश जीता है. कैलाश विजयवर्गीय की सोच, उनकी भाषा और भावना ऐसी है, जिसे आज के समाज में व्यक्त नहीं किया जा सकता. कपड़े, शिक्षा, भाषा को लेकर वह महिलाओं का बेटियों का सौ बार अपमान कर चुके हैं. अब एक भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को लेकर उनकी यह सोच है, जिस पर जवाब देने में शर्म आती है. इतने बेशर्म व्यक्ति की बात का मैं कोई जवाब नहीं दूंगा."
यह पहला मौका नहीं है जब विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है. 2018 में विजयवर्गीय ने X (तब ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा था 'विदेशी स्त्री से उत्पन्न संतान कभी देश हित और राष्ट्र प्रेम का अनुगामी नहीं हो सकता.' उनका यह बयान राहुल गांधी से जोड़ कर देखा गया. फिलहाल यह पोस्ट X पर मौजूद नहीं है.
वीडियो: जमघट: कैलाश विजयवर्गीय ने इंटरव्यू में बमकांड, बैटकांड, अमित शाह, सिंधिया से झगड़े पर क्या बोले?