The Lallantop

MP में कैलाश खेर के कार्यक्रम में हंगामा, स्टेज के पास तक पहुंची भीड़, बीच में छोड़ा शो

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में Kailash Kher के परफॉरमेंस के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोग बैरिकेड तोड़कर स्टेज के करीब पहुंच गए.

Advertisement
post-main-image
ग्वालियर में कैलाश खेर का कॉन्सर्ट. (फोटो-इंडिया टुडे)
author-image
सर्वेश पुरोहित

25 दिसंबर का दिन. एक तरफ लोग क्रिसमस मना रहे थे. दूसरी तरफ भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी अटल जी की जयंती ‘ग्वालियर गौरव दिवस’ से मनाई गई. इस कार्यक्रम में लोकप्रिय गायक कैलाश खेर परफॉर्म कर रहे थे (Kailash Kher live concert). तभी भीड़ बेकाबू हो गई. लोग बैरिकेड तोड़कर स्टेज के एकदम करीब पहुंच गए. अंत में कैलाश खेर को प्रोग्राम बीच में ही रोकना पड़ा. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या हुआ प्रोग्राम में? 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़, ग्वालियर मेला मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कैलाश खेर अपने गानों से समां बांध रहे थे. लेकिन परफॉरमेंस के दौरान ही लोग अपनी सीट छोड़कर स्टेज की ओर बढ़ने लगे. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ. वीडियो में लोग बैरिकेड तोड़कर स्टेज और सिंगर के बिलकुल करीब पहुंच गए. हालात इतने बिगड़े कि कैलाश खेर को परफॉरमेंस बीच में ही रोक कर लोगों से कहना पड़ा,

अगर कोई भी यहां रखे इंस्ट्रूमेंट्स के करीब आया तो हम प्रोग्राम बीच में ही रोक देंगे. हमने आपकी प्रशंसा की और आप जानवरगीरी कर रहे हैं. जानवरगीरी मत करिए प्लीज़.

Advertisement
सुरक्षा पर सवाल

कैलाश खेर ने वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों से भीड़ पर काबू पाने की अपील की. लेकिन भीड़ की तुलना में वहां पर्याप्त सुरक्षाकर्मी नहीं थे. जिसकी वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई. अंत में तंग आकर कैलाश खेर ने बीच में ही अपना परफॉरमेंस रोका और स्टेज से ओझल हो गए. 

जानकारी के मुताबिक़, उसी दिन वहां उसी स्टेज पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. तब स्टेज के आसपास ज़्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे. लेकिन शाम में कैलाश खेर की परफॉरमेंस के दौरान वहां सुरक्षा ढीली पड़ी जिसकी वजह से लोग बेकाबू हो गए. 

पहले भी ऐसा हुआ है?

साल 2023 में कैलाश खेर कर्नाटक में अपना हम्पी उत्सव के दौरान अपना परफॉरमेंस दे रहे थे. 2 लोगों ने सिंगर से कन्नड़ गाने की मांग की. मांग पूरी ना होने पर उन्होंने स्टेज पर खड़े कैलाश खेर के ऊपर बोतल दे मारी. हालांकि सिंगर को कोई चोट नहीं आई और उन्होंने शो पूरा किया. पुलिस ने बाद में दोनों को हिरासत में लिया था. 

Advertisement

वीडियो: कैलाश खेर ने खेलो इंडिया के इवेंट में क्यों बुरी तरह सुना दिया?

Advertisement