झारखंड के हजारीबाग में कुएं में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि एक व्यक्ति घरेलू विवाद के बाद कुएं में कूद गया था. उसे बचाने के लिए चार अन्य लोग भी कुएं में कूदे थे. लेकिन कोई भी जिंदा बाहर नहीं आ पाया. पानी में डूबने से पांचों की मौत हो गई. सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पत्नी से झगड़े के बाद बाइक कुएं में फेंकी, निकालने की कोशिश में डूबा, बचाने गए चार दोस्तों की भी मौत
मृतक की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर बहस हुई थी. गुस्से में उसने अपनी बाइक कुएं में फेंक दी थी. बाद में उसे निकालने के लिए वह कुएं में उतरा था, लेकिन वापस नहीं लौटा. उसे बचाने के लिए उसके चार साथी कुएं में उतर गए. सभी की पानी में डूबने से मौत हो गई.
.webp?width=360)

बिष्णुगढ़ के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) बीएन प्रसाद ने घटना को लेकर एक जनवरी को बयान दिया. PTI से बातचीत में उन्होंने बताया कि मृतक सुंदर करमाली और उसकी पत्नी रूपा देवी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. SDPO के मुताबिक गुस्से में सुंदर ने अपनी बाइक कुएं में फेंक दी थी. बाद में उसे निकालने के लिए वह कुएं में उतरा था, लेकिन वापस नहीं लौटा. इसके बाद रूपा देवी ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया. उसकी आवाज सुनकर सुंदर के चार दोस्त भी एक के बाद एक कुएं में उसे बचाने के लिए उतर गए. लेकिन सुंदर के साथ सभी की पानी में डूबने से मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया है कि चार अन्य मृतकों की पहचान राहुल करमाली (26), विनय करमाली, पंकज करमाली और सूरज भुइंया (24) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद कुएं को ढक दिया गया है. और इसके पास भी आवाजाही को रोक दिया गया है.
इंडिया टुडे से जुड़े सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना चरही थाना क्षेत्र में हुई. मृतक सुंदर करमाली सुरवाह गांव में रहता था. उसकी उम्र 27 साल थी. 1 जनवरी की रात सुंदर अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाकर लौटा था. घर आते ही उसकी पत्नी रूपा देवी और उसके बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई थी. जिसके बाद गुस्से में सुंदर ने यह कदम उठाया. उसे बचाने के लिए चार दोस्त कुएं में कूद गए. लेकिन जब कोई बाहर नहीं आया, तो रूपा देवी ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया.
इसके बाद उन्हें कुएं से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. 5 बड़े पंप लगाकर कुएं के पानी का लेवल कम करने की कोशिश की गई. 2 घंटे बाद जब जल स्तर कम हुआ तो पांचों के शव निकाले गए.
वीडियो: झारखंड: 6 साल की अंजलि की इमोशनल कहानी जो आगे चलकर CA बनना चाहती है