The Lallantop

जयपुर में क्रिसमस की रात मस्जिद के बाहर बवाल हो गया, पुलिस पर भी पत्थर चले, इंटरनेट बंद

भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. आंसू-गैस के गोले भी छोड़े गए.

Advertisement
post-main-image
जयपुर के चौमूं में आधी रात को विवाद हो गया. (Photo: ITG)
author-image
विशाल शर्मा

राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में मस्जिद के सामने से पत्थर हटाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. 24-25 दिसंबर की दरमियानी रात हालात और खराब हो गए, जब कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. इसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया. इस बीच चौमूं में इंटरनेट बंद कर दिया गया है, जिससे अफवाह और गलत जानकारी न फैले.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जानकारी के मुताबिक पूरा विवाद चौमूं बस स्टैंड के पास स्थित एक मस्जिद के बाहर पड़े पत्थरों को लेकर है. यहां पर लंबे समय से पत्थर रखे हुए थे. बताया गया है कि आपसी सहमति से इन पत्थरों को वहां से हटाने का फैसला किया गया. इसके बाद काम शुरु हुआ तो शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ लोगों ने वहां से पत्थर हटाने का विरोध शुरू कर दिया.

पुलिस ने छोड़े आंसू-गैस के गोले

इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस पर भी पत्थर फेंकने शुरू कर दिया. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसके बाद भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. किसी तरह लोगों को वहां से हटाया. इस बीच आंसू-गैस के गोले भी छोड़े गए. फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. इलाके में इंटरनेट पर भी रोक लगा दी गई है. इसके अलावा पुलिस की अतिरिक्त फोर्स भी वहां तैनात की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- क्रिसमस पर असम के स्कूल में बजरंग दल ने तोड़फोड़ की, छत्तीसगढ़ में मॉल के अंदर उपद्रव

इलाके को छावनी में बदला

डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने आजतक को बताया कि चौमू में देर रात करीब 2 बजे समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है. स्थिति को कंट्रोल में कर लिया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस और दंगा नियंत्रण वाहन को भी तैनात किया गया है. वही भारी पुलिस फोर्स तैनात कर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. फिलहाल हालात सामान्य हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

वीडियो: जयपुर सड़क हादसा: ड्राइवर ने अपना गुनाह क़ुबूल करते हुए कहा- 'घर का कलेश, नशा बना हादसे की वजह'

Advertisement

Advertisement