जादवपुर यूनिवर्सिटी की छात्रा कार्यक्रम के दौरान वॉशरूम गई, थोड़ी देर बाद तालाब के पास शव मिला
Jadavpur University Student Found Dead: बताया जा रहा है कि छात्रा वॉशरूम गई थी. लेकिन कुछ देर तक वापस नहीं आई. करीब आधे घंटे बाद उसका शव तालाब के पास मिला.

कोलकाता स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक छात्रा की मौत से हंगामा मच गया है. कैंपस में मौजूद एक तालाब के पास उसका शरीर बेहोशी की हालत में मिला था. इलाज के लिए उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की. जादवपुर पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने इलाके को सील कर दिया है.
मृतक छात्रा की पहचान अनामिका मंडल के रूप में हुई है. वो इंग्लिश डिपार्टमेंट में ग्रेजुएशन थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थीं. जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक सूत्र ने द हिंदू को बताया कि गुरुवार, 11 सितंबर की रात कैंपस के अंदर गेट नंबर चार के पास पार्किंग में ड्रामा क्लब का एक कार्यक्रम चल रहा था. बताया जा रहा है कि छात्रा वॉशरूम गई थी, लेकिन वापस नहीं आई. करीब आधे घंटे बाद उसका शव तालाब के पास मिला.
सूत्र ने आगे बताया कि घटना रात 10-10.30 बजे के बीच हुई होगी. मृतक के दोस्तों को शक है कि वो टॉयलेट जाते समय फिसलकर तालाब में गिर गई होगी. गौरतलब है कि टॉयलेट तालाब के किनारे एक संकरे रास्ते पर है और वहां रोशनी या सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं.
पुलिस का कहना है कि ये जांच चल रही है कि क्या कोई गड़बड़ी हुई है या इस घटना के दौरान उसके साथ कोई और मौजूद था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई तृणमूल छात्र परिषद (TMCP) ने सवाल उठाया कि अधिकारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को रात तक जारी रखने की अनुमति क्यों दी.
ये भी पढ़ें- जादवपुर यूनिवर्सिटी ने रामनवमी मनाने की परमिशन क्यों नहीं दी?
TMCP ने सीसीटीवी फुटेज की मांग भी की है. साथ ही, ये भी आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में शराब का सेवन भी होता रहा है. वहीं, जादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (JUTA) के महासचिव प्रोफेसर पार्थ प्रतिम रे ने कहा,
हम लंबे समय से कैंपस में सुरक्षा बढ़ाने और ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने 2023 से विकास भवन (पश्चिम बंगाल राज्य शिक्षा विभाग) को 20 से ज्यादा पत्र लिखे हैं. लेकिन वो टालमटोल कर रहे हैं. रात में परिसर के मेन एंट्रेंस पर बहुत कम सुरक्षाकर्मी ही तैनात रहते हैं. जिससे काफी जगह पर निगरानी नहीं रहती.
इससे पहले, 2023 में जादवपुर यूनिवर्सिटी के मेन हॉस्टल में फर्स्ट ईयर का एक 17 साल छात्र मृत पाया गया था. कथित तौर पर छात्र रैगिंग का शिकार हुआ था. इसके कारण वो हॉस्टल की इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल से गिर गया था.
वीडियो: बाराबंकी के रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में बवाल, पुलिस ने स्टूडेंट्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा