The Lallantop

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समूह ईसाई, फिर मुसलमान, तीसरे नंबर पर हिंदू नहीं हैं: रिपोर्ट

PEW रिसर्च सेंटर की ये 'ग्लोबल रिलीजियस लैंडस्केप' रिपोर्ट बीती 9 जून को जारी की गई थी. इस सर्वे में 7 कैटिगरी बनाई गई हैं. ईसाई, मुस्लिम, हिंदू, बौद्ध, यहूदी, अन्य धर्म के लोग और बिना धार्मिक पहचान वाले लोग.

Advertisement
post-main-image
10 साल में सबसे तेजी से बढ़ी मुस्लिमों की आबादी (फोटोः Unsplash.com)

बीते 10 सालों में दुनिया में आबादी के लिहाज से ईसाइयत सबसे बड़ा धार्मिक समूह है. हालांकि आबादी में बढ़ोतरी के हिसाब से इस्लाम सबसे आगे है. वहीं तीसरे नंबर पर हिंदू धर्म नहीं है. एक ताजा रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक अब किसी भी धर्म को नहीं मानने वाले लोग दुनिया की ‘तीसरी सबसे बड़ी आबादी’ हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अमेरिकन थिंक टैंक PEW रिसर्च सेंटर की एक ताजा रिपोर्ट में ये बातें सामने आई हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, 2010 से 2020 के बीच के 10 सालों में मुस्लिम आबादी में 34.7 करोड़ का इजाफा हुआ है. इसके बाद दूसरा नंबर ईसाइयों का है, जबकि तीसरे स्थान पर ‘Religiously Unaffiliated’ यानी ऐसे लोगों का समूह है, जो किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं. हिंदू धर्म चौथे स्थान पर है.

PEW रिसर्च सेंटर की ये 'ग्लोबल रिलीजियस लैंडस्केप' रिपोर्ट बीती 9 जून को जारी की गई थी. इस सर्वे में 7 कैटिगरी बनाई गई हैं. ईसाई, मुस्लिम, हिंदू, बौद्ध, यहूदी, अन्य धर्म के लोग और बिना धार्मिक पहचान वाले लोग. 

Advertisement
PEW
दुनिया के धर्मों की स्थिति (PEW रिपोर्ट)

रिपोर्ट के अनुसार, मुस्लिम आबादी में बढ़ोतरी अन्य सभी धर्मों की तुलना में सबसे ज्यादा है. ग्लोबल लेवल पर मुस्लिमों की हिस्सेदारी में 10 सालों में 34.68 करोड़ का इजाफा हुआ है. फिलहाल, यह दुनिया की आबादी में 25.6 प्रतिशत का हिस्सा रखती है. 

PEW
आबादी के मामले में ईसाई दुनिया का सबसे बड़ा धर्म बना हुआ है (Photo: PEW)

लेकिन सबसे बड़ा धार्मिक समूह अभी भी ईसाइयत को मानने वाले लोग हैं. बीते 10 सालों में ईसाइयों की संख्या 12.2 करोड़ बढ़कर 230 करोड़ से ज्यादा हो गई है. हालांकि, वैश्विक आबादी में उनकी हिस्सेदारी 1.8% घटकर 28.8% रह गई है. 

और तीसरे नंबर हिंदू नहीं हैं. बल्कि जो किसी भी धर्म को नहीं मानते (Religiously Unaffiliated), ऐसे लोगों की संख्या ने 10 सालों में काफी जोर पकड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार, इनकी संख्या 27 करोड़ बढ़कर 190 करोड़ हो गई है. वैश्विक आबादी में इनकी हिस्सेदारी 10 सालों में 0.9% बढ़कर 24.2% हो गई है. 

Advertisement
PEW
सबसे तेजी से बढ़े मुस्लिम (Photo: PEW)
हिंदू धर्म का हाल

हिंदू धर्म चौथे स्थान पर है. 10 साल में हिंदुओं की संख्या 12.6 करोड़ बढ़कर 120 करोड़ हो गई, लेकिन वैश्विक आबादी में इनकी हिस्सेदारी में गिरावट देखी गई है. फिलहाल, दुनिया की आबादी में 14.9% लोग हिंदू हैं, जो 2010 के 15% की आबादी से थोड़ा कम है.

यहूदियों की आबादी में 6% की वृद्धि हुई है और यह 1.4 करोड़ से बढ़कर 1.5 करोड़ हो गए हैं. 2020 में 45.9% यहूदी इजरायल में और 41.2% उत्तरी अमेरिका में रहते थे. 

दुनिया के प्रमुख धर्मों में बौद्ध धर्म एकमात्र ऐसा धर्म है, जिसकी 2020 में कुल आबादी 2010 की तुलना में 0.8% कम हो गई.

PEW
मुस्लिमों में सबसे ज्यादा आबादी बच्चों की (PEW)

रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिमों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है. 2020 में मुस्लिमों में 15 साल से कम लोगों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा यानी 33% थी. यहूदी और बौद्ध धर्म में सबसे ज्यादा तकरीबन 36 प्रतिशत बुजुर्ग यानी 50 साल से ज्यादा उम्र के हैं. वहीं, हिंदुओं की बात करें तो इनमें युवाओं की संख्या ज्यादा है. हिंदू धर्म के अनुयायियों में 15 से 49 साल के लोगों की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत है.

वीडियो: अहमदाबाद में क्रैश होने वाली बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर सीरीज की पोल खोलने वाले जॉन बार्नेट का क्या हुआ?

Advertisement