The Lallantop

ट्रंप का नया दावा, ‘ईरान में हत्याएं रुकी’, ईरान ने अपना एयरस्पेस किया बंद

Iran protests: अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी ने ये आंकड़ा जारी किए हैं. प्रदर्शनों में 18,000 से ज्यादा लोग हिरासत में हैं.

Advertisement
post-main-image
देश में तनाव के बीच ईरान ने अपना एयरस्पेस सभी फ्लाइट्स के लिए बंद कर दिया है. (फोटो- AFP)

ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया कि वहां हत्याएं रुक गई हैं और फांसी की कोई योजना नहीं है. वहीं, ईरान के रक्षा मंत्री अजीज नासिरजादेह ने कहा है कि अगर देश पर कोई हमला होता है, तो ईरान खुद का बचाव पूरी ताकत से और आखिरी तक करेगा. देश में तनाव के बीच ईरान ने अपना एयरस्पेस सभी फ्लाइट्स के लिए बंद कर दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रिपोर्टर्स से कहा,

“मुझे पक्की खबर मिली है कि ईरान में अब कत्लेआम रुक गया है. पूरी तरह बंद हो चुका है... और किसी की भी फांसी की कोई प्लानिंग नहीं है.”

Advertisement

ट्रंप आगे बोले,

"अच्छे सूत्रों से मुझे ये बताया गया है. देखते हैं क्या होता है. अगर ऐसा हुआ तो हम बहुत नाराज होंगे."

व्हाइट हाउस में अपनी बात जारी रखते हुए ट्रंप ने कहा कि ईरान में "कत्लेआम रुक गया है" वाली रिपोर्ट अभी-अभी उनके पास पहुंची है. उन्होंने जोर देकर कहा, "एग्जीक्यूशन रुक गए हैं."

Advertisement

ट्रंप ने आगे कहा,

"वो (ईरान) किसी को फांसी नहीं देने वाला है, जिसकी पिछले कुछ दिनों से बहुत लोग बात कर रहे थे."

बता दें कि ट्रंप ने बार-बार धमकी दी है कि अगर ईरानी सरकार प्रोटेस्टर्स को मारती हैं या उन्हें फांसी देती है, तो वो हस्तक्षेप करेंगे.

2 हजार से ज्यादा लोग मारे गए

ट्रंप का ये दावा ऐसे समय में आया है जब ईरान में विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 2,586 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी ने ये आंकड़ा जारी किए हैं. प्रदर्शनों में 18,000 से ज्यादा लोग हिरासत में हैं.

ईरानी अधिकारियों ने इसके उलट संकेत दिए हैं कि हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के लिए तेजी से मुकदमे और फांसी की तैयारी है. ईरान के ज्यूडिशियरी चीफ गोलामहुसैन मोहसिनी-एजेई ने स्टेट मीडिया पर कहा,

“अगर हमें कोई काम करना है तो उसे अभी करना चाहिए. अगर देर हुई, दो-तीन महीने बाद, तो उसका असर नहीं रहता. हमें जल्दी करना होगा.”

उन्होंने 18,000 से ज्यादा हिरासत में लिए गए लोगों के लिए तेज ट्रायल और सजा पर जोर दिया. ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडर मोहम्मद पाकपुर ने अमेरिका और इजरायल पर आरोप लगाया कि वो बिना सबूत के प्रदर्शन भड़का रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका और इजरायल ही असल हत्यारे हैं. पाकपुर ने आगे कहा कि इसका उचित समय पर जवाब उन्हें मिलेगा. ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका या इजरायल हस्तक्षेप करेंगे तो निर्णायक जवाब दिया जाएगा.

एयरस्पेस बंद

देश में तनाव के बीच ईरान ने अपना एयरस्पेस सभी फ्लाइट्स के लिए बंद कर दिया है. हालांकि, जो इंटरनेशनल फ्लाइट्स ईरान से आ रही हैं, या ईरान जा रही हैं, उनकी आवाजाही पर रोक नहीं है. फ्लाइट रडार (FlightRadar) नामक फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार, तेहरान ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि हवाई क्षेत्र दो घंटे से थोड़ा ज्यादा समय के लिए बंद रहेगा.

कुछ और अपडेट्स

- मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि उसने सबूतों की समीक्षा की है, जिसमें पिछले हफ्ते ईरान में बड़े पैमाने पर गैरकानूनी हत्याओं की बात हुई थी. ये हत्याएं ज्यादातर शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों और निर्दोष लोगों के खिलाफ की गईं.

- ईरान में टेलीकॉम और इंटरनेट की पूरी तरह से ब्लैकआउट है. NetBlocks के अनुसार सातवें दिन भी इंटरनेट सेवा बंद है.

- G7 देशों के विदेश मंत्रियों ने ईरान में लोगों की मौत और घायलों की संख्या को लेकर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ईरानी सरकार प्रदर्शनों और असहमति पर दमन जारी रखती है, तो देश पर और सख्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

- ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कहा कि ईरानी लोगों की अपनी गंभीर आर्थिक हालात को लेकर मांगों को सुना जाना चाहिए.

वीडियो: दुनियादारी: ईरान में फांसी के फंदे तैयार! ट्रंप को मौतों के आंकड़े नहीं मिल रहे

Advertisement