The Lallantop

मुंबई–दिल्ली इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी

दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह इमरजेंसी घोषित कर दी गई. मुंबई से दिल्ली आई इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद फ्लाइट की जांच की गई. प्लेन में उस समय करीब 200 यात्री सवार थे.

Advertisement
post-main-image
सिक्योरिटी चेक के बाद फ्लाइट को दोबारा उड़ने की अनुमति दी गई. (Photo: File/ITG)
author-image
अमित भारद्वाज

दिल्ली एयरपोर्ट पर 30 सितंबर, मंगलवार को इंडिगो की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. एयरलाइंस को सुबह 8 बजे के करीब धमकी भरा एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि मुंबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट 6E 762 में बम है. इसके बाद एयरपोर्ट में इमरजेंसी घोषित कर दी गई. हालांकि फ्लाइट की जांच की गई तो ऐसा कोई भी खतरा नहीं मिला. सिक्योरिटी क्लीयरेंस के बाद फ्लाइट को दोबारा उड़ने की अनुमति दी गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
प्लेन में थे 200 पैसेंजर

फ्लाइट कुछ समय पहले ही मुंबई से आकर लैंड हुई थी और दूसरी उड़ान के लिए तैयार थी. इकोनॉमिक टाइम्स ने पीटीआई के हवाले से बताया कि जब धमकी मिली, उस वक्त फ्लाइट में तकरीबन 200 पैसेंजर बैठे हुए थे. इंडिगो ने घटना के संबंध में बयान जारी कर बताया,

30 सितंबर 2025 को मुंबई से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की 6E 762 फ्लाइट में सुरक्षा संबंधी खतरा देखा गया. प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हमने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया. विमान को फिर से उड़ान भरने की अनुमति देने से पहले आवश्यक सुरक्षा जांच में उनका पूरा सहयोग किया. हमने अपने ग्राहकों को असुविधा से बचाने की पूरी कोशिश की. उनके लिए नाश्ते-पानी का इंतजाम किया गया और उन्हें घटना पर रेगुलर अपडेट दी गई.

Advertisement
अब सामान्य हैं हालात

फिलहाल, प्लेन को रवाना करनेे के बाद एयरपोर्ट में अब ऑपरेशन सामान्य है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार 19 सितंबर को भी इंडिगो की एक फ्लाइट में सुरक्षा संबंधी खतरे की जानकारी मिली थी. इसके बाद मुंबई से फुकेत जा रही उस फ्लाइट को चेन्नई डायवर्ट किया गया. चेन्नई में फ्लाइट की जांच के बाद उसे दोबारा रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें- उड़ती फ्लाइट में लगी तलब तो जलाई सिगरेट, वॉशरूम में बैठकर मार रहा था कश, पकड़ा गया

इंडिगो की प्लेन में आई थी तकनीकी खराबी

वहीं 14 सितंबर को इंडिगो की एक प्लेन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसे उड़ने से रोक दिया गया था. एएनआई के मुताबिक लखनऊ से दिल्ली जा रही इंडिगो की 6E-2111 फ्लाइट में टेकऑफ करने से ठीक पहले तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद प्लेन को वापस बे एरिया में लाया गया. फिर सभी यात्रियों को प्लेन से सुरक्षित उतारा गया. इसके बाद, एयरलाइन ने दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की, जिससे यात्रियों को दिल्ली भेजा गया.

Advertisement

वीडियो: वाराणसी आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में दरवाजा खोलने की कोशिश, लैंड होते ही CISF ने धर लिया

Advertisement