The Lallantop

समय रैना ने India's Got Latent के सारे एपिसोड हटाए, पहले बयान में बताई अपनी मानसिक हालत

बुधवार, 12 फरवरी को समय रैना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा, "जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से सारे वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था."

Advertisement
post-main-image
विवादित बयान के बाद समय रैना की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. (तस्वीर-X)

‘India's Got Latent’ के सारे वीडियो अब यूट्यूब पर नहीं हैं. क्योंकि शो के होस्ट समय रैना ने इन्हें प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. समय रैना ने इस विवाद को लेकर पहली बार बयान भी जारी किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि वह बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. समय रैना का कहना है कि जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना उनके लिए बहुत कठिन है. इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में समय रैना का शो होना था. इस शो की टिकटें सोल्ड आउट हो चुकी थीं, लेकिन खबर है कि अब यह शो रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
समय रैना की पहली प्रतिक्रिया

बुधवार, 12 फरवरी को समय रैना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा, "जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से सारे वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ उनकी पूछताछ में पूरा सहयोग करूंगा, ताकि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके. धन्यवाद."

SAMAY RAINA
समय रैना दी प्रतिक्रिया

इससे पहले खबर आई थी कि समय रैना के 17 मार्च और 27 अप्रैल को होने वाले शो कैंसिल हो गए हैं. ये शो अहमदाबाद के औडा स्थित शेला ऑडिटोरियम में होने थे. इस पूरे इवेंट का आयोजन सूरत की एक इवेंट कंपनी कर रही थी, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया.

Advertisement

12 फरवरी की सुबह तक इस शो की टिकटों की बुकिंग ‘बुक माय शो’ पर हो रही थी. लेकिन दोपहर के बाद, गुजरात में समय रैना के सभी शो की जानकारी प्लेटफॉर्म से हटा दी गई. शो की टाइमिंग डेढ़ से दो घंटे की थी. और इसके लिए काफी टिकटें बुक हो चुकी थीं. लेकिन अब खबर है कि इस शो को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ अपने बोल्ड कॉन्टेंट की वजह से लगातार चर्चा में रहा है. इसके लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी पहुंचे थे. शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से एक सवाल किया था. उसी से ये सारा बवाल शुरू हुआ. रणवीर ने पूछा, "क्या आप पूरी जिंदगी रोज अपने मां-पिता को सेक्स करते देखना चाहेंगे या फिर एक बार उन्हें जॉइन करके इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?"

रणवीर का यह बयान वायरल होते ही विवादों में आ गया. उनकी चारों तरफ आलोचना होने लगी. मामला बढ़ता ही गया तो रणवीर ने माफी भी मांगी. हालांकि उन्हें और शो में आए बाकी इन्फ्लुएंसर्स को राहत मिलने के आसार दिख नहीं रहे. बीते दो दिनों में इनके खिलाफ कई FIR दर्ज हो चुकी हैं.

Advertisement

वीडियो: समय रैना की गालियों से इतर कॉमेडी और इसका इतिहास क्या है? जान लीजिए

Advertisement