अमेरिका का वीजा (US Visa) अप्लाई किया और वो एक्सेप्ट हो जाए जाना एक उपलब्धि के तौर पर देखा जाता. अक्सर ऐसा सुनने में आता है कि टूरिस्ट वीजा तो आसानी से मिल जाता है, लेकिन नौकरी या पढ़ाई के लिए अमेरिकन वीजा मिलने में दिक्कतें आती हैं. ऐसा ही एक मामला एक रेडिट यूजर (Reddit User Post) ने शेयर किया है. उसका स्टूडेंट वीजा (F-1 Visa) सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि वो कुछ ज्यादा ही 'सफल' या सक्सेसफुल व्यक्ति है. क्या है पूरा मामला, विस्तार से समझते हैं.
'MBA करके क्या करोगे? तुम तो पहले से ही कामयाब हो...' ये कहकर US वीजा रिजेक्ट कर दिया
Reddit User के मुताबिक वो ये साबित करने में नाकामयाब रहा कि अमेरिका में MBA करने से उसके करियर में उन्नति होगी. इसलिए F-1 Visa जारी करने वाले Visa Officer ने कहा कि 'तुम पहले से ही सक्सेसफुल हो.'


एक भारतीय यूजर ने रेडिट पर एक पोस्ट कर चौंकाने वाला दावा किया है. यूजर ने बताया कि वो 4 साल से अधिक समय से अमेजन जैसी प्रतिष्ठित कंपनी सीनियर इन्वेस्टिगेशन एंड रिस्क एनालिस्ट के तौर पर काम कर रहा है. अपने पोर्टफोलियो को और बेहतर बनाने के लिए उसने अमेरिका के सिएटल स्थित सिटी यूनिवर्सिटी में एमबीए के लिए अप्लाई किया था. लेकिन वीजा ऑफिसर ने उसका वीजा रिजेक्ट कर दिया. ऑफिसर ने रिजेक्शन स्लिप में लिखा
तुम पहले से ही सक्सेसफुल हो.

यूजर के मुताबिक उसके वीजा इंटरव्यू में दिए गए जवाबों से शायद वो ये स्पष्ट नहीं कर पाया कि भारत में उसके आगे के करियर के लिए एमबीए कितना जरूरी है. हालांकि यूजर ने लिखा कि वह फिर से वीजा के लिए आवेदन करने की योजना बना रहा है. साथ ही वो अपने प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए एमबीए की जरूरत और सीनियर पदों पर काम करने के लिए भारत लौटने के अपने इरादे पर फोकस करेगा. उसने लिखा
यदि आपके पास एक स्थिर नौकरी और अच्छा करियर है, तो आपको अधिकारी को यह दिखाने की जरूरत है कि आपकी वर्तमान सफलता केवल एक छोटा सा कदम है और आपके द्वारा चुना गया कोर्स या प्रोग्राम आपको एक बड़ा टारगेट प्राप्त करने में सीधे मदद करेगा. और उसे पाने के लिए आपको इस कोर्स में एडमिशन लेने की जरूरत है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आवेदन करने वालों के को यह स्पष्ट रूप से बताना होता है कि उनका चुना हुआ प्रोग्राम उनके करियर और टारगेट के साथ किस तरह से जुड़ा हुआ है. साथ ही पढ़ाई के बाद उनकी वापसी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें अपने देश के साथ मजबूत संबंध प्रदर्शित करने होते हैं. अगर वो ऐसा नहीं कर सके तो वीजा रिजेक्ट हो सकता है.
वीडियो: दुनियादारी: अमेरिका जाने के लिए भारतीयों का फ़ेवरेट H1B वीजा बंद होने वाला है?