अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा है कि भारत रूस से तेल खरीद बंद कर देगा. लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने इसे सिरे से खारिज कर दिया (India responds to Trumps claim on Russian oil). MEA ने 16 अक्टूबर को स्पष्ट किया कि मोदी और ट्रंप के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई थी.
मोदी-ट्रंप के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई, MEA ने ट्रंप के दावों के हवा निकाल दी
ट्रंप ने बुधवार, 15 अक्टूबर को वाइट हाउस में एक इवेंट के दौरान रिपोर्टर्स से कहा था कि, मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो रूस से तेल नहीं खरीदेंगे.


MEA के प्रवक्ता रंधीर जायस्वाल ने गुरुवार, 16 अक्टूबर को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा,
“मेरी जानकारी के मुताबिक, कल पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कोई टेलीफोनिक बातचीत नहीं हुई.”
इससे पहले MEA ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत की आयात नीतियां पूरी तरह भारतीय कंज्यूमर्स के हितों की रक्षा करने के लिए हैं. प्रवक्ता ने कहा,
“भारत तेल-गैस का बड़ा आयातक है. अस्थिर ऊर्जा बाजार में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा हमारी प्राथमिकता है. हमारी आयात नीतियां इसी उद्देश्य से तय होती हैं.”
उन्होंने आगे कहा,
“ऊर्जा की कीमतों को स्थिर रखना और आपूर्ति को सुनिश्चित करना हमारे दो मुख्य लक्ष्य हैं. इसमें ऊर्जा स्रोतों को व्यापक बनाना और बाजार की स्थिति के मुताबिक इसका विस्तार करना शामिल है.”
MEA ने कहा कि अमेरिका से ऊर्जा खरीद बढ़ाने की कोशिशें लंबे समय से चल रही हैं. पिछले दशक में ये लगातार बढ़ी है. वर्तमान अमेरिकी प्रशासन भारत के साथ ऊर्जा सहयोग बढ़ाने में रुचि दिखा रहा है. इसको लेकर चर्चाएं जारी हैं.
ट्रंप ने क्या दावा किया था?ट्रंप ने बुधवार, 15 अक्टूबर को वाइट हाउस में एक इवेंट के दौरान रिपोर्टर्स से कहा,
“ये युद्ध कभी नहीं होना चाहिए था. लेकिन रूस को पहले हफ्ते में इसे जीत जाना चाहिए था. अब चौथा साल चल रहा है. मैं चाहता हूं कि अब ये रुक जाए. मुझे भारत का रूस से तेल खरीदना पसंद नहीं था. पीएम मोदी ने आज मुझे आश्वासन दिया कि वो रूस से तेल नहीं खरीदेंगे. हां आप ये तुरंत बंद नहीं कर सकते. ये एक लंबी प्रक्रिया है, लेकिन ये जल्द खत्म हो जाएगी.”
ट्रंप ने आगे कहा,
“यह बड़ा कदम है. अब चीन को भी ऐसा ही करने को कहेंगे. मिडिल ईस्ट में जो हमने किया, उसके मुकाबले चीन पर दबाव बनाना आसान होगा.”
ट्रंप इजरायल-हमास सीजफायर और बंधकों की रिहाई का जिक्र कर रहे थे. इसमें उन्होंने मध्यस्थता निभाई थी. ट्रंप ने जोड़ा,
“अगर भारत तेल नहीं खरीदेगा, तो रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करना आसान हो जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही रूस से तेल बंद कर देंगे. युद्ध खत्म होने के बाद फिर शुरू करेंगे.”
ट्रंप ने इस दौरान पीएम मोदी की तारीफ भी की. वो बोले,
“मोदी महान व्यक्ति हैं. वो ट्रंप से प्यार करते हैं. मैं सालों से भारत को देख रहा हूं. शानदार देश है.”
बता दें कि ट्रंप का ये दावा भारत के साथ चल रही ट्रेड डील चर्चा के बीच आया है. लगभग दो महीने पहले अमेरिका ने रूसी तेल आयात का हवाला देते हुए भारत पर 25% टैरिफ लगाया था. इसके ऊपर 25 परसेंट पेनल्टी भी लगाई थी.
वीडियो: डॉनल्ड ट्रम्प का एक और बयान, बोले-"मोदी मुझसे प्यार करते हैं, वो रूस से तेल खरीदना बंद कर देंगे..."