भारत में लाल किले के सामने हुए कार विस्फोट के पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम सामने आ रहा है. उधर पाकिस्तान खुद को आतंकवाद से पीड़ित बताने की कोशिश कर रहा है और अपने यहां हुए आतंकी हमलों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सीधे तौर पर उनके देश में हुए आतंकी हमलों के पीछे भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है.
शरीफ ने भारत पर फोड़ा इस्लामाबाद ब्लास्ट का ठीकरा, MEA बोला- बौखला गया है पाकिस्तान
Indian Government ने Pakistan PM Shehbaz Sharif के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे बौखलाहट बताया है. भारतीय विदेश मंत्रालय, MEA ने कहा कि पूरी दुनिया को पाकिस्तान की सच्चाई मालूम है. वहीं पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका देश युद्ध की स्थिति में है.


पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी एपीपी के अनुसार शहबाज शरीफ ने कहा कि यह हमले भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवादी एजेंटों ने किए हैं. शरीफ ने कहा कि इन हमलों का उद्देश्य पाकिस्तान को अस्थिर करना है. जवाब में भारत सरकार ने पाकिस्तान के आरोपों को सिरे से खारिज किया है और इन्हें निराधार बताया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि बौखलाए पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा लगाए जा रहे निराधार आरोपों को भारत स्पष्ट रूप से खारिज करता है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में किसी भी आतंकी हमले के पीछे भारत की कोई भूमिका नहीं है. रणधीर जायसवाल ने कहा,
पाकिस्तानी सेना संविधान को दरकिनार कर सत्ता हथियाने की कोशिश कर रही है. पाकिस्तान जानबूझकर जनता का इससे ध्यान भटकाने के लिए भारत के खिलाफ झूठी कहानियां बना रहा है. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सच्चाई से अच्छी तरह वाकिफ है और पाकिस्तान की ध्यान भटकाने वाली चालों से गुमराह नहीं होगा.
इधर, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि देश युद्ध की स्थिति में है. उन्होंने इस्लामाबाद कोर्ट के पास हुए आत्मघाती हमले को देश के लिए एक वेक-अप कॉल बताया. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने सीधे तौर पर इस बम धमाके के लिए अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को जिम्मेदार ठहराया और चेतावनी दी कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्ध अब सिर्फ सीमा क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रहेगा. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि मौजूदा हालात में, तालिबान के साथ शांति वार्ता आगे बढ़ने की उम्मीद करना वास्तविक नहीं होगा.
पाक में हुए थे आत्मघाती हमलेमालूम हो कि मंगलवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक अदालत के बाहर विस्फोट हुआ था. यह एक आत्मघाती हमला बताया गया था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वाना में एक कैडेट कॉलेज पर भी आतंकी हमला हुआ था. पाकिस्तान ने दोनों हमलों का दोष भारत पर मढ़ने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें- डॉ. शाहीन शाहिद की कहानी पता चली, UPPSC क्रैक किया, अब जैश कमांडर होने का आरोप
वहीं भारत की राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के सामने हुए कार विस्फोट के मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं. मामले की जांच कर रहे सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक पूरा मामला हरियाणा के फरीदाबाद से पकड़े गए आतंकी और विस्फोटकों के जखीरे से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आतंकी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे और वहीं से पूरा नेटवर्क चलाया जा रहा था.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली ब्लास्ट की पूरी कहानी




















