The Lallantop

'केसरिया' iPhone 17 पर फिदा दिल्ली का लड़का, बोला- 'मुसलमान हूं, लेकिन इस रंग से प्यार हो गया'

फोन के पैकेट को किस करते हुए युवक ने आगे बताया कि उनके पास पहले से iPhone 15 प्रो मैक्स है. उन्होंने iPhone 16 इसलिए नहीं लिया क्योंकि उसमें ज्यादा अपडेट्स नहीं थे.

Advertisement
post-main-image
19 सितंबर 2025 को जैसे ही ये फोन इंडिया में आया, स्टोर्स के बाहर लाइनें लग गईं. (फोटो- PTI)

दिल्ली के संगम विहार के एक भाई साहब ने ऐसा धमाका किया कि सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होने लगी. एपल का iPhone 17 हाल ही में लॉन्च हुआ, वो भी चटख केसरिया रंग का... ओह सॉरी, कॉस्मिक ऑरेंज वेरिएंट! 19 सितंबर 2025 को जैसे ही ये फोन इंडिया में आया, स्टोर्स के बाहर लाइनें लग गईं. इस दिल्ली वाले भाई ने घंटों कतार में खड़े होकर ये चमकता हुआ फोन झटक लिया. फोन लेने के बाद उन्होंने कहा कि वो मुसलमान हैं, लेकिन उन्हें ये रंग पसंद है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

समाचार एजेंसी PTI से बातचीत में उन्होंने कहा,

“मैं सुबह से लाइन में खड़ा था, और मैं इस रंग का iPhone खरीदने के लिए उत्साहित हूं. भारत में, ये केसरिया रंग का फोन बहुत फेमस होगा. मैं एक मुसलमान हूं, लेकिन मुझे ये रंग बेहद पसंद है…”

Advertisement

फोन के पैकेट को किस करते हुए शख्स ने आगे बताया कि उनके पास पहले से iPhone 15 प्रो मैक्स है. उन्होंने iPhone 16 इसलिए नहीं लिया क्योंकि उसमें ज्यादा अपडेट्स नहीं थे. iPhone 17 में उन्हें ज्यादा अपग्रेड्स मिले इसलिए उन्होंने ये फोन खरीदा है.

बता दें कि एपल ने iPhone 17 सीरीज हाल ही में एक इवेंट में पेश की थी. इसमें iPhone 17 प्रो, अल्ट्रा-थिन iPhone Air (दुनिया का सबसे पतला आईफोन), अपडेटेड एयरपॉड्स प्रो 3 और नई एपल वॉच सीरीज शामिल हैं. कॉस्मिक ऑरेंज को टेक वर्ल्ड में सबसे आकर्षक कलर्स में बताया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक, ये रंग नेचुरल टेक्स्चर के साथ डिजाइन किया गया है, जो यूजर्स को प्रीमियम फील देता है. भारत में ये वेरिएंट ₹1 लाख 29,900 से शुरू होकर ऊंचे प्राइस पॉइंट्स तक उपलब्ध है.

आईफोन लेना है तो अमेरिका से मंगा लो. दुबई से ले आओ. घूमकर आ जाओगे फिर भी पैसे बचेंगे. ये सब आपने भी सुना होगा. लेकिन बेस मॉडल में गेम बदल गया है. 256 जीबी के बेस मॉडल का दाम है 82900 रुपये है. कई सारे कार्ड पर 5000 का सीधा डिस्काउंट अभी ही मिल रहा है. माने दाम हुआ 77900. अमेरिका में बेस मॉडल का दाम 799 डॉलर माने 70536 रुपये. अभी इसमें वहां स्टेट के टैक्स अलग लगेंगे. दुबई में 81496 रुपये का मिलेगा. अभी इसमें कार्ड पर एक्सचेंज रेट अलग से लगेगा. मतलब कीमत में अंतर नहीं होने वाला. उलटे इंडिया में अभी ऑफर्स की बरसात होगी. रिटेल आउटलेट आराम से 70-72 हजार में फोन देने वाले हैं.

Advertisement

वीडियो: आईफोन 17 एयर, इतना पतला कि सिम के लिए जगह नहीं, क्या है इस फोन में?

Advertisement