The Lallantop

परिवार के खिलाफ जाकर जिस आदमी से शादी की, उसने शराब के लिए जिंदा जला दिया, दर्दनाक मौत

Maharashtra Man set wife on fire: मृतक का नाम प्रियंका बारसागडे और आरोपी का नाम सुशील बारसागडे है. इंडिया टुडे से जुड़े ओमकार वाबले की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में प्रियंका ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर सुशील से शादी की थी.

Advertisement
post-main-image
पति सुशील पर पत्नी प्रियंका को मारने का आरोप लगा है. (फोटो-इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक शख्स पर अपनी पत्नी को जलाकर मारने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला ने पति को शराब के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना गढ़चिरौली जिले के पोरला गांव में हुई. मृतक का नाम प्रियंका बारसागडे और आरोपी का नाम सुशील बारसागडे है. इंडिया टुडे से जुड़े ओमकार वाबले की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में प्रियंका ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर सुशील से शादी की थी. तब वो दिहाड़ी मजदूर था. दोनों की पांच साल की बेटी भी है. शुरुआत में मियां-बीवी के बीच सब सही चल रहा था. लेकिन सुशील की शराब की लत की वजह से आगे चलकर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए.

पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन सुशील ने प्रियंका से शराब के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन प्रियंका ने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी ने प्रियंका पर कथित तौर पर हमला किया और अलमारी से जबरदस्ती 2 हजार रुपये लेकर घर से निकल गया. रिपोर्ट की मानें तो, कुछ देर बाद सुशील वापस घर आया, किचन में काम कर रही पत्नी के ऊपर पेट्रोल डाल दिया, फिर उसे आग लगा दी. 

Advertisement

प्रियंका की चीखें सुनकर उनकी पांच साल की बच्ची भी रोने लगी. घर से आवाज आती सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे. उन्हें देख आरोपी ने कथित तौर पर कंबल से आग बुझाने का नाटक कर दूसरों को गुमराह करने की कोशिश भी की.

लेकिन तब तक महिला 40 से 50 प्रतिशत जल चुकी थी. प्रियंका को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में हालात बिगड़ती देखकर उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान प्रियंका की मौत हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, मरने से पहले प्रियंका ने अपने पिता अशोक बोल्दावर को सब कुछ बताया था. उन्होंने ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर गढ़चिरौली पुलिस ने सुशील बारसागडे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. 

Advertisement

वीडियो: मुख्यमंत्री योगी के भाषण में 'कालनेमि' का हुआ जिक्र, जानें इसकी पीछे की कहानी

Advertisement