ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि भारत की मोदी सरकार, भारतीय नागरिकों पर हुए किसी भी हमले का करारा जवाब देने में सक्षम है. 6 मई की देर रात पाकिस्तान के बहावलपुर समेत 9 आतंकी ठिकानों पर भारत ने एयर स्ट्राइक की. ये हमला भारत ने पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों के मारे जाने के बाद किया है.
'क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया...' ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह ने क्या कहा?
गृह मंत्री Amit Shah ने कहा कि Operation Sindoor मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर गृहमंत्री ने कहा
ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष नागरिकों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है. मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
एयर स्ट्राइक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दुनिया को आतंकवाद के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनानी चाहिए. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चार शब्दों का एक पोस्ट किया. उन्होंने एक्स पर भारत माता की जय लिखा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्री का ये पोस्ट समय भारत के आत्मविश्वास और सैनिकों के मनोबल को बढ़ाएगा. दूसरी ओर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 7 मई को 10.30 बजे नेशनल सिक्योरिटी कमिटी की बैठक भी बुलाई है.
हमले की असल टाइमिंग क्या है फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन हमले की आधिकारिक जानकारी से कुछ मिनट पहले किया गया सेना का एक X पोस्ट वायरल हो रहा है. दरअसल, पाकिस्तान पर हमले की आधिकारिक जानकारी देर रात 1:51 AM पर सामने आई. सेना के आधिकारिक हैंडल से इसे लेकर पोस्ट किया गया था. लेकिन इस पोस्ट से ठीक 23 मिनट पहले यानी 1:28 AM पर सेना ने एक वीडियो पोस्ट किया गया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था,
“Ready to Strike, Trained to Win. यानी हमला करने के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित.”
एक मिनट चार सेकंड का यह सांकेतिक वीडियो है. इसमें अलग-अलग सैन्य अभियानों को दिखाया गया है. टैंक, हथियार और कार्रवाई के लिए तैयार सैनिकों के दृश्य दिखाए गए हैं. इसमें बैकग्राउंड में एक वॉइस ओवर चल रहा है जिसमें कहा जा रहा,
मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा. धूल और तूफान के बीच से. मैं तुम्हें इन मशीनों के बीच से ढूंढ लूंगा. मेरे भाइयों और बहनों के दर्द का बोझ तुम्हें मिलेगा. मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा. तुम छिप सकते हो, लेकिन मैं तुम्हें मार गिराऊंगा. यही मेरी इच्छा है. यही मेरा वादा है. मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा.
वीडियो सेना की ओर से लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर से ठीक 23 मिनट पहले आया था. ऐसे में माना जा रहा है कि ठीक इसी वक्त के आसपास एयरफोर्स के जेट एयरक्राफ्ट्स ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया.
वीडियो: रोने लगी पाकिस्तान आर्मी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद नुकसान पर क्या कहता दिखा?