हरियाणा के जींद में एक फर्जी महिला SHO और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों पर एक युवक से 19 लाख रुपये लूटने का आरोप है. खबर के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़ित अनूप कुमार को फेक रेप केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी थी.
फर्जी महिला SHO ने युवक को रेप केस की धमकी देकर लाखों लूटे, ठगी में पीड़ित की दोस्त भी शामिल
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने तीन अन्य घटनाओं में भी शामिल होने की बात कही. फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है. उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड और नेटवर्क की भी जांच कर रही है.

घटना नरवाना थाना क्षेत्र की है. 15 अप्रैल को अनूप अपनी बाइक से बेलरखा गांव से नरवाना पर जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ रीना नाम की महिला भी थी. तभी नरवाना रेलवे ओवरब्रिज के पास एक कार ने उनकी बाइक का रास्ता रोक लिया.
दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, कार में दो व्यक्ति और एक महिला पहले से बैठे हुए थे. उन्होंने दोनों को गाड़ी में बैठा लिया. कुछ दूरी पर आरोपियों ने रीना को गाड़ी से उतार दिया, लेकिन अनूप को अम्बरसर की बड़ी नहर के पास ले जाया गया. वहां उनके साथ मारपीट की गई. गाड़ी में मौजूद एक महिला मंजीत ढिल्लों ने खुद को SHO बताया. उसने अनूप को धमकी दी कि उसे बलात्कार के झूठे केस में फंसा दिया जाएगा.
इसके बदले उससे 20 लाख रुपये की डिमांड की गई. आरोपियों ने अनूप को एक दिन किसी घर में कैद भी रखा. डर के मारे अनूप ने आढ़ती की मदद से 19 लाख रुपये अपने खाते में डलवाए और फिर अपने बैंक से पैसे निकालकर आरोपियों को दे दिए. पैसे लेने के बाद आरोपियों ने अनूप को अपोलो चौक नरवाना पर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए.
अनूप ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 16 अप्रैल को नरवाना थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत कराई गई. DSP अमित भाटिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए SP जींद के निर्देशन में CIA नरवाना की एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके का निरीक्षण किया और सबूत इकट्ठे किए.
इंडिया टुडे से जुड़े सुनील कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के दौरान आरोपियों की कार को ट्रेस किया गया और सभी आरोपियों को दबोच लिया गया. पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. हैरानी की बात ये कि इसमें रीना के भी शामिल होने की बात सामने आई. पुलिस ने नकद 19 लाख रुपये और कार को बरामद कर लिया है. उसने सुखविंदर, संदीप कुमार, अनिल कुमार, मंजीत ढिल्लों और रीना को आरोपी बनाया है.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने तीन अन्य घटनाओं में भी शामिल होने की बात कही. फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है. उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड और नेटवर्क की भी जांच कर रही है.
वीडियो: भारतीयों के डोलो 650 खाने को लेकर अमेरिकी डॉक्टर ने ये कहा